AD

Breaking News

मां की ममता का साया उठा – संपादक विनोद सागर की माता जीरा कुंवर पंचतत्व में विलीन husainabad news rbc

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjxbvAgHiw_N0i7ZfB7jovhNYsGN9BFSQmuCZdiSAPaZ1_N6ObHwLN5n46yM_tD49rsCpUqRY9cK2Xg2wfDbVCWpMz10B6A
हुसैनाबाद न्यूज़ 

मां से बिछुड़ना, जीवन का सबसे बड़ा दुख” – पत्रकार शेख मुजाहिद हुसैनाबादी


हुसैनाबाद (पलामू):

मासिक पत्रिका अरण्य वाणी और दैनिक अखबार बदलता झारखंड के संपादक, साहित्य संस्था मौसम के अध्यक्ष विनोद सागर की पूज्य माता जीरा कुंवर (77) का पार्थिव शरीर शनिवार को देवरी कला सोन नदी तट पर पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार के बाद पंचतत्व में विलीन हो गया।


उनके बड़े पुत्र विजय प्रजापति ने मां को मुखाग्नि दी, वहीं सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। जैसे ही यह खबर फैली, हुसैनाबाद में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम दर्शन के लिए आमजन, पत्रकार, राजनेता, समाजसेवी, साहित्यकारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।


रात्रि के तीसरे पहर विदा ली मां ने

5 अप्रैल की रात लगभग 3:00 बजे, हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय के सामने कुमार टोली स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की गूंज सुनाई दी। वे अपने पीछे चार पुत्र – विजय, संतोष, मनोज और विनोद सागर, तीन पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं।


मां सिर्फ शब्द नहीं, जीवन की जड़ होती है” – शेख मुजाहिद हुसैनाबादी

इस दुखद घड़ी में हुसैनाबाद के पत्रकार समुदाय ने गहरी संवेदना जताई।  पत्रकार शेख मुजाहिद हुसैनाबादी ने कहा –

मां का मुकाम सिर्फ दुनिया तक सीमित नहीं होता, आख़िरत में भी उसका दर्जा सबसे ऊंचा होता है। मां से बिछुड़ना किसी बेटे के लिए ऐसा घाव है जो जीवनभर नहीं भरता। विनोद सागर जी और उनके परिवार के लिए यह पीड़ा असहनीय है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस दुःख को सहने की शक्ति दें।”


समाज के हर वर्ग ने जताया शोक, हुई दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि

अंतिम संस्कार स्थल पर पलामू जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, विधायक संजय कुमार सिंह यादव, भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह, नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष शशि कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर राम, व्यापारी संघ के अध्यक्ष कृष्णा बैठा, समाजसेवी उदय विश्वकर्मा, पत्रकार जयनन्दन बाबा,पत्रकार जितेंद्र रावत, विकास कुमार, मनोज प्रजापति, गौतम पटेल, श्रवण अग्रवाल, राजेंद्र पाल, और ज्ञानोदय स्कूल के निदेशक मनोज प्रजापति सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

सामाजिक कारकून में शोक व्यक्त करने वालों में गुलाम मोहम्मद अमीन अली खान, निवर्तमान वार्ड पार्षद सुहेल आलम, तकी रिज़वी, हसनैन जैदी, वा दिगर सनेहियों शामिल हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं