AD

Breaking News

हुसैनाबाद में बीडीसी की अहम बैठक विधायक ने गैरहाजिर कर्मियों को दी सख्त चेतावनी – काम नहीं तो पद नहीं husainabad news rbc today


https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhOyqQHxEODwyxHSgGWCPg-uUkelZVbjFaQrdLTZjon_4iBd7cYz_BxgKIIbZ_TKmB4x3t1DVM6luLnzwOb1Dcy9T2rIbnIge4IDkmt20ChqOUz50UCYxnSxD2FOTXXkGoJB5XU075hwYnxZwE0WZqlZOmJ9NnEjuoL8sgttnrhtaFW7mzlquLSEFxJNOdH/s1040/IMG-20250416-WA0046.jpg
हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार यादव बैठक में उपस्थित 

हुसैनाबाद (पलामू), बुधवार:

हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बीडीसी (ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी) की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव उपस्थित रहे। प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी ने बैठक की अध्यक्षता की, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सुनिल कुमार वर्मा ने किया।

हर विभागीय कर्मी की बैठक में मौजूदगी अनिवार्य – गैरहाजिरी पर होगी एक्शन"

विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने साफ शब्दों में कहा कि बीडीसी की बैठक कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि विकास का केंद्र बिंदु है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में अगर कोई विभागीय कर्मी बिना कारण बैठक से अनुपस्थित पाया गया, तो उस पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjCNHB6lgI_JatgyKxPEP7Ps1kwQL4jIB-9MhdMK7hbD4Q89IcVU33WldUsg_Zcso72Wa1STEIvRNb70bY1aprNsRujRrC4
बैठक संपन्न

स्थानीय समस्याओं को लेकर मुखर हुईं प्रखंड प्रमुख – "लाभुकों को ना हो परेशानी"

बैठक में प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी ने सीधे तौर पर विभिन्न विभागों को घेरा। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद क्षेत्र में किसानों का ऋण, मनरेगा भुगतान, जाति व मृत्यु प्रमाण पत्र, बिजली बिल, मायासमान योजना, और राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि जनता के सीधे आवेदन को तुरंत स्वीकार किया जाए और किसी भी लाभुक को योजनाओं से वंचित न किया जाए।

BDO का निर्देश – "अधूरे विकास कार्यों को जल्द करें पूर्ण"

प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिल कुमार वर्मा ने विभागीय कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो योजनाएं अधूरी रह गई हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि जनता को समय पर सुविधाएं मिल सकें।

बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की भी सशक्त उपस्थिति रही। पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन पासवान, उप प्रमुख इंदु देवी, मुखिया श्रवण राम, पंचायत सदस्य सरिता कुमारी, अजित कुमार सिंह, सरिता देवी, सांसद प्रतिनिधि अखिलेश मेहता, प्रदीप पासवान सहित अनेक विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं