हुसैनाबाद में हजरत दाता पीर बख्श शाह रह. के उर्स की तारीख तय, 9 मई को तकरीर, 10 को कव्वाली palamu news today rbc
![]() |
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एजाज हुसैन |
संयोजक इब्राहिम सेठ की अनुपस्थिति में कव्वाल चयन टला, अगली बैठक में होगा निर्णय
पलामू जिले के हुसैनाबाद नगर पंचायत के पठान टोली स्थित इब्राहिम सेठ के आवासीय परिसर में हजरत दाता पीर बख्श शाह रहमतुल्लाह अलेह के सालाना उर्स को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हर वर्ष की तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उर्स कमिटी अध्यक्ष एजाज हुसैन उर्फ छेदी साहब ने की। वहीं संचालन आरजू खान ने किया
![]() |
हुसैनाबाद विधानसभा के युवा नेता शेर अली |
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उर्स का आगाज 9 मई 2025 को तकरीर के साथ होगा और 10 मई को कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
हालांकि इस बार कार्य की व्यस्तता के चलते उर्स आयोजन के संयोजक इब्राहिम सेठ बैठक में उपस्थित नहीं हो सके, जिसके कारण यह निर्णय नहीं लिया जा सका कि कव्वाली के लिए कौन से कव्वाल और कव्वा-कलाकार आमंत्रित किए जाएंगे। इस विषय पर अगली बैठक में उनकी उपस्थिति में निर्णय लेने पर सहमति बनी।
इस अवसर पर हुसैनाबाद के कई सम्मानित लोग और युवा नेता उपस्थित रहे, जिनमें हुसैनाबाद निवासी युवा नेता शेर अली, गुलाम मोहम्मद, अमीन अली खान, आरजू खान, कादिर खान, मसीर खान, एजाज डॉक्टर, अब्बास अंसारी, मोहम्मद अकरम, पुन्नू खान, सैयद अरशद, मोहम्मद अली उर्फ डबली, गफ्फार खलीफा समेत अन्य कई हैदर नगर के गणमान्य लोग भी शामिल थे।
बैठक में यह भी तय किया गया कि उर्स-ए-पाक को इस बार और भी अनुशासित, भव्य व श्रद्धा-भाव से मनाया जाएगा।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं