झारखंड में बड़ा अलर्ट! 30 अप्रैल तक नहीं कराया e-KYC तो बंद हो जाएगा राशन कार्ड! Jharkhand news today rbc channel
![]() |
राशन न्यूज |
रांची, झारखंड:
झारखंड सरकार ने सभी राशन कार्डधारकों के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। यदि आपने 30 अप्रैल 2025 तक e-KYC नहीं कराया, तो आपका राशन मिलना बंद हो सकता है।
झारखंड खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अवर सचिव संजय कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत आने वाले सभी लाभुकों का शत-प्रतिशत e-KYC जरूरी है।
अब राशन कार्ड को e-KYC से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है।
कैसे करें e-KYC?
इसके लिए भारत सरकार द्वारा विकसित "Mera eKYC" मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है, जो Google Play Store पर मुफ्त उपलब्ध है। इस ऐप के माध्यम से घर बैठे e-KYC करना बेहद आसान है।
क्या होगा अगर नहीं कराया e-KYC?
यदि निर्धारित समय तक e-KYC पूरा नहीं हुआ, तो राशन वितरण में आपका नाम कट सकता है और आप सरकारी लाभ से वंचित हो सकते हैं।
सरकार का निर्देश क्या कहता है?
सभी जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे राशनकार्डधारियों को जागरूक करें।
सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को भी आदेश मिला है कि वे इस अभियान को तेजी से लागू करें।
30 अप्रैल 2025 की डेडलाइन अंतिम है, इसके बाद छूट नहीं मिलेगी।
तो आप क्या करें?
आज ही **"Mera eKYC" App डाउनलोड करें।
अपना और अपने परिवार का e-KYC पूरा करें।
राशन योजना से जुड़े रहें और सरकारी लाभ पाते रहें।
समय रहते जागरूक बनें, वरना राशन पाना हो सकता है सपना!
कोई टिप्पणी नहीं