AD

Breaking News

हैदरनगर में किसानों का धरना सफल, पुल निर्माण का शिलान्यास संपन्न Haidar Nagar news rbc

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEifCqHQCb46rPrVuI1R-bNx_S0zmU1MZbWj3zoopTJPXhKYonro52_QI1th21YsKu4v0nPIcWYxHom1-HrI3T_jum46a0oo
हैदर नगर 

हैदरनगर (पलामू) – उत्तर कोयल मुख्य नहर पर जहाजी पईन का सुपर पैसेज पुल के निर्माण की मांग को लेकर किसानों और ग्रामीणों द्वारा दिया गया धरना सफल रहा। धरने के बाद प्रशासन ने मांग को स्वीकार किया और आज पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास कर दिया गया।


धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सिंचाई विभाग की लापरवाही को लेकर कड़ा विरोध जताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि संवेदक की घोषणा के दो वर्ष बीतने के बावजूद पुल का निर्माण नहीं कराया गया, जिससे हर वर्ष सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो रही थी। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी नाराजगी थी कि पुराने सुपर पैसेज को बिना नया पुल बनाए ही तोड़ दिया गया।

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjuP3msAqDLWU4twBO6pdXozbyevC47bqmCW0lCvynnd3EDGn_r4-zc36dRb6xBzhC6sYJp9VMk4NSBgwM28Y0n27f61D-Y
               पशिलान्यास संपन्न 

धरने के सकारात्मक परिणाम के रूप में प्रशासन ने पुल निर्माण की मंजूरी दी और शिलान्यास किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सह प्रखंड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडे और किसान सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेमतोष सिंह, अधिवक्ता मधुलता रानी , ने संयुक्त रूप से पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया जितेंद्र पासवान, पंसस मनीष कुमार मेहता, किसान जितेंद्र सिंह, नंद पासवान, सत्येंद्र पासवान, श्याम लाल राम, मुंद्रिका सिंह, संजय सिंह, प्रेमचंद कुमार, सुदर्शन सिंह, रुंजय सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अब पुल निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिससे क्षेत्र के किसानों को राहत मिलेगी और उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा।

कोई टिप्पणी नहीं