AD

Breaking News

हुसैनाबाद में भीषण सड़क हादसा: नशे में धुत कार सवारों ने मचाया कहर husainabad palamu news today rbc

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhQth5-h0awNAGukOk70B71a4e1JFj0Xmfo0P5EgSEE5JiKdS_tlbl0f-lcxJS2LevTrs7bIoa5_qqK96oa93O-H8-YMZVj
हुसैनाबाद न्यूज़


हुसैनाबाद: बीती रात हुसैनाबाद में एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। रेलवे गुमटी के पास से शराब के नशे में धुत कार सवारों ने तेज रफ्तार में कार भगाते हुए एक राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे वह पुल से नीचे गिरगया और बुरी तरह घायल हो गया।

कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार (नंबर JH 03AF 1001) में तीन-चार युवक सवार थे, जो रेलवे ब्रिज के नीचे स्थित शराब दुकान से शराब खरीदकर वहीं कार के पास खड़े होकर पी रहे थे। इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस की नजर उन पर पड़ गई। पुलिस को देखते ही वे घबराकर तेज रफ्तार से कार भगाने लगे।

कार भगाने के चक्कर में हैदरनगर से जपला पैदल आ रहे लोगों को उनकी कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सगीर राइन (पिता: स्व. अब्दुल रसीद राइन, निवासी: चिकतोली, हुसैनाबाद) गंभीर रूप से घायल हो गए और हरही नदी पुल से नीचे गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये भी बताया जाता है कि एक और रविदास  मोहल्ला का व्यक्ति भी घायल हुआ है जिसका प्राथमिक उपचार हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में कर छुट्टी दे दी गई है। 

घायल की हालत नाजुक, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
स्थानीय लोगों ने तुरंत सगीर राइन को हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया।
इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार और उसमें सवार सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।


इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक नशे में धुत लापरवाह लोग सड़कों पर इस तरह मौत बांटते रहेंगे? प्रशासन क्या ऐसे शराबी रईसजादों पर कोई कड़ी कार्रवाई करेगा?
क्या रेलवे ब्रिज और मंदिर के समीप शराब दुकान होनी चाहिए?
आप अपनी राय से नवाजे 

ऐसे ही ताज़ा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें    news RBC.in/RBC Channel  के साथ।
वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें!






कोई टिप्पणी नहीं