वरीय कथाकार विपिन बिहारी रेल सेवा से सेवानिवृत्त, युवा कवि विनोद सागर ने किया सम्मानित husainabad news rbc
![]() |
Husainaabad news rbc |
हुसैनाबाद। साहित्य और प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरीय कथाकार विपिन बिहारी रेलवे क्लर्क पद से 31 जनवरी 2025, शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। वे 1988 में जपला रेल सेवा में नियुक्त हुए थे और अपने कार्यकाल में ईमानदारी व निष्ठा का परिचय देते हुए रेलवे विभाग में अपनी पहचान बनाई। उनकी सेवानिवृत्ति पर रेलवे विभाग की ओर से उन्हें सम्मानित कर विदाई दी गई।
साहित्यिक संस्था 'मौसम' की ओर से विशेष सम्मान
साहित्य के क्षेत्र में विपिन बिहारी के अतुलनीय योगदान को देखते हुए, साहित्यिक संस्था 'मौसम' के अध्यक्ष एवं 'बदलता झारखंड' दैनिक अखबार तथा 'अरण्य वाणी' मासिक पत्रिका के संपादक युवा कवि विनोद सागर ने जेपी चौक स्थित अपने कार्यालय में उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं डायरी-कलम भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विनोद सागर ने कहा, "मेरा जन्म 1989 में हुआ, जबकि विपिन बिहारी जी 1988 से ही जपला रेल विभाग में सेवा दे रहे थे।" उन्होंने आगे बताया कि विपिन बिहारी ने अपने सेवा काल मेंटर के दौरान 300 से अधिक कहानियाँ और लगभग तीन दर्जन पुस्तकें लिखी हैं, जिन पर दर्जनों शोधार्थियों ने शोधपत्र तैयार किए हैं। उनकी कुछ कहानियाँ तो शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में भी शामिल हैं।
'साहित्य रत्न' से सम्मानित होंगे विपिन बिहारी
विनोद सागर ने घोषणा की कि "साहित्यिक संस्था 'मौसम' द्वारा शीघ्र ही एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विपिन बिहारी जी को 'साहित्य रत्न' सम्मान से नवाजा जाएगा।"
हुसैनाबाद के लोगों के प्रति भावुक हुए विपिन बिहारी
सम्मान समारोह में विपिन बिहारी भावुक होते हुए बोले, "हुसैनाबाद के लोगों ने मुझे जो प्यार और सम्मान दिया है, वह शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। मैं इस नगर और यहाँ के लोगों को हमेशा याद रखूँगा।"
इस अवसर पर युवा पत्रकार जितेंद्र रावत एवं विकास कुमार ने भी उन्हें सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं