संत मरियम के छात्रों ने मौसम विभाग की चित्रकला प्रतियोगिता में मारी बाजीSaint Mary's students won the painting competition organized by the Meteorological Department
![]() |
संत मरियम स्कूल के बच्चे हुए सम्मानित |
सुकृति कुमारी ने प्रथम स्थान, अन्य चार प्रतिभागियों को भी सम्मान
मेदिनीनगर: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में संत मरियम स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मौसम विभाग कार्यालय, डाल्टनगंज में किया गया था, जो विभाग की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्कूली छात्रों के लिए आयोजित हुई।
संत मरियम स्कूल के 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें सुकृति कुमारी ने मौसम और जलवायु विषय पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, सचिन कुमार ने द्वितीय और शांभवी स्वराज ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया।
लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में भी छाए संत मरियम के छात्र
मौसम विभाग के लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में आदर्श कुमार ने प्रथम और पीयूष कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में स्कूल की प्रशिक्षिका रुखसार प्रवीण का अहम योगदान
छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे स्कूल की चित्रकला प्रशिक्षिका रुखसार प्रवीण का अहम योगदान रहा, जिन्होंने छात्रों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया।
चेयरमैन ने दी बधाई
संत मरियम स्कूल के चेयरमैन, श्री अविनाश देव ने विजयी छात्रों और प्रशिक्षिका को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "यह गर्व की बात है कि हमारे छात्रों ने इस प्रतियोगिता में अपनी कला कौशल से विद्यालय का नाम रोशन किया है।"
संत मरियम स्कूल के छात्रों का यह प्रदर्शन न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि विद्यालय के शैक्षणिक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी परिभाषित करता है।
कोई टिप्पणी नहीं