AD

Breaking News

जपला ओवर ब्रिज के नीचे फेवर ब्लॉक कार्य का शुभारंभ, सुंदरीकरण और स्वच्छता के लिए नगर पंचायत की नई पहल palamu news today rbc

 

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgeAcGBfFpSa5N7Nhf8ict6oVGK0WFJLp0ylTgCW0nEY1sGxyv5173E88_CxtBi86uXfREtaAlwelVV4ikbhfNske9Pafkk
जिप उपाध्यक्ष वा निवर्तमान नगर अध्यक्षता में हुआ शिलान्यास 

हुसैनाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से जपला ओवर ब्रिज के नीचे फेवर ब्लॉक लगाने का कार्य विधिवत रूप से शुरू किया गया।

नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र के विकास और सौंदर्यकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। कार्य का शिलान्यास पलामू जिला उपाध्यक्ष सह हुसैनाबाद मध्य जिप सदस्य आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटु सिंह, तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार, और कार्यपालक पदाधिकारी तरनीश कुमार हंस की उपस्थिति में नारियल फोड़कर किया गया।

मुख्य बिंदु:

  • सुंदर और स्वच्छ हुसैनाबाद की पहल: आलोक कुमार सिंह ने कहा कि ओवर ब्रिज के नीचे फेवर ब्लॉक लगाने से न केवल सौंदर्यकरण होगा, बल्कि अतिक्रमण पर भी पूरी तरह से रोक लगाई जा सकेगी।
  • नगर पंचायत का दृष्टिकोण: उन्होंने आगे कहा कि हुसैनाबाद का विकास जनप्रतिनिधियों की पहली प्राथमिकता है, और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
  • सड़क और क्षेत्रीय सुधार: शशि कुमार ने बताया कि उनके कार्यकाल में जर्जर सड़कों को पीसीसी कर जनता को बेहतर सुविधाएं दी गईं। उन्होंने कहा कि बचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए वह हरसंभव मदद करेंगे।
  • योजना का विस्तार: कार्यपालक पदाधिकारी तरनीश कुमार हंस ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में फेवर ब्लॉक लगाने का कार्य कई स्थानों पर शुरू किया जाएगा। इसका उद्देश्य न केवल सड़क सुधार है, बल्कि शहर में स्वच्छता का संदेश देना भी है।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य:
इस मौके पर संवेदक बलबीर सिंह, रजनीश कुमार सिंह, राजेश सिंह, पूर्व मुखिया बरिस्टर सिंह और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

सुंदरीकरण और स्वच्छता का यह कदम हुसैनाबाद को विकसित शहर बनाने की दिशा में अहम साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं