AD

Breaking News

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर संत मरियम स्कूल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित palamu news Sant Maryam school

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjTESP3yB9pkDg1XOz4BBcVedlnAb4z0iJsUo3geQe2WwN06NqRv64Dcr4J6uJgytrW3rJOj5wgbRKz26MDUVasyrqTSOQd
अविनाश देव वा छात्र 

मेदिनीनगर। नावाटोली स्थित संत मरियम स्कूल के छात्रावास परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव और शिक्षकों द्वारा नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई।

नेताजी ने युवाओं को दी राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा
सभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन अविनाश देव ने नेताजी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर न केवल अंग्रेजों की सत्ता को चुनौती दी, बल्कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति का जोश भी भरा। उनकी दूरदर्शिता और साहस ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी।"

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhfBISj-LrY6q9apcSEw1Bsp9MHldRhu7VKoc3-TD7rQghoQDKEuDwcR91s5ddxD0NNDJgcwlUj0w1X_huveDzqJCFaEfGE
अविनाश देव वा शिक्षक गण

नेताजी का योगदान सदैव रहेगा अमिट
अविनाश देव ने आगे कहा कि नेताजी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए जो सपने देखे थे, वे आज भी प्रेरणा के स्रोत हैं। उनके संघर्ष और बलिदान की गूंज हर भारतीय के दिल में सदैव जीवित रहेगी।

कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्रगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं