चार माह से नहीं मिली वृद्धा पेंशन, ठंड में पेंशन के लिए दर-दर भटक रहे बुजुर्ग palamu news rbc channel
पेंशनधारियों ने उपायुक्त पलामू से बकाया पेंशन राशि का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की
![]() |
लोहबंधा ग्रामीण |
संवाददाता: मसउद आलम
हुसैनाबाद/पलामू
पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत महुडंड पंचायत के लोहबंधा गांव के बुजुर्ग पेंशनधारियों की जिंदगी इन दिनों कठिनाइयों से भरी हुई है। बताते चलें कि ये हाल सिर्फ ग्रामीणों तक ही नहीं हुसैनाबाद नगर पंचायत के रहने वालों का भी है, जो सरकार की योजनाओं से जुड़े हुए है।पिछले चार महीनों से वृद्धा पेंशन न मिलने के कारण गांव के दो दर्जन से अधिक पेंशनधारी आर्थिक संकट झेल रहे हैं। ठंड के इस मौसम में भी वे पेंशन की आस में दूर-दराज स्थित बैंकों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
पेंशन न मिलने से बुनियादी जरूरतें हुईं प्रभावित
लोहबंधा गांव के अधिकांश वृद्ध पेंशनधारियों के लिए यह पेंशन ही उनकी जीविका का एकमात्र साधन है। पेंशन की राशि से ही वे दवा, राशन और अन्य बुनियादी जरूरतें पूरी करते थे। लेकिन पिछले चार महीने से भुगतान नहीं होने के कारण उनका जीवन संघर्षपूर्ण हो गया है।
![]() |
पेंशन धारी |
एक पेंशनधारी मुनेश्वर परहिया ने कहा, "चार महीनों से हमें पेंशन नहीं मिली। पहले जो पैसे आते थे, उससे हम अपनी दवा और खाने का खर्च चला लेते थे। अब स्थिति ऐसी हो गई है कि दवा तक खरीदने के पैसे नहीं हैं।"
ठंड में लंबी दूरी तय कर भी खाली हाथ लौट रहे बुजुर्ग
गांव के पेंशनधारी मोहम्मदगंज और हुसैनाबाद प्रखंड स्थित बैंकों से अपनी पेंशन प्राप्त करते हैं। लेकिन शीतलहर के इस कड़कड़ाते ठंड में 15 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर बैंक जाने के बाद भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
बैंककर्मियों का कहना है कि लाभुकों के खातों में अभी तक पेंशन की राशि नहीं आई है, जिसके कारण वे भुगतान करने में असमर्थ हैं।
सरकार और प्रशासन के खिलाफ बढ़ रहा गुस्सा
बुजुर्गों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पेंशन भुगतान में हो रही देरी ने उनकी मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
“सरकार से हमें हर महीने पेंशन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब चार महीने हो गए और कोई सुनवाई नहीं हो रही। हम किसके पास जाएं?” एक अन्य पेंशनधारी कलावती देवी ने कहा।
उपायुक्त से न्याय की गुहार
लोहबंधा गांव के सभी पेंशनधारियों ने मिलकर पलामू के उपायुक्त से तत्काल हस्तक्षेप कर पेंशन की बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की है। बुजुर्गों का कहना है कि पेंशन की राशि न मिलने से उनकी जीवन की कठिनाइयां बढ़ गई हैं।
मौके पर मौजूद पेंशनधारी लाभुक
मुनेश्वर परहिया, इसहाक अनवर, सीता देवी, कलावती देवी, झबली देवी, जिरा देवी, जैमुन बीबी, हसिना बीबी, राजमती बीबी, सहीदा बीबी और लाखों देवी समेत अन्य कई वृद्ध पेंशनधारियों ने अपनी समस्याओं को साझा किया।
प्रशासन और सरकार से बड़ी उम्मीदें
बुजुर्गों ने जिला प्रशासन और सरकार से पेंशन भुगतान व्यवस्था को सुदृढ़ करने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की अपील की है। उनका कहना है कि बुढ़ापे में यह पेंशन ही उनकी जिंदगी का सहारा है। यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो उनका जीवन और कठिन हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं