AD

Breaking News

हुसैनाबाद विधायक ने किया किड जोन लर्निंग स्कूल के वार्षिकोत्सव में शिरकत, शिक्षा को बताया जीवन की रोशनी हैदर nagar news today

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjdzx-YvPEqQrYzqSNeGYDnSnZNNyaSx5MqMhwjNj_bAwdltglGFZTqASfUQ0VHjydbdNTbMh4L9hrQG_8Nt4N9G_0EG4eC
कामरान खान वा विधायक संजय यादव 


हैदरनगर, पलामू: गुरुवार को हैदरनगर के उच्च विद्यालय रोड स्थित किड जोन लर्निंग स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन विद्यालय के संचालक कामरान खान ने किया।

"शिक्षा के बिना इंसान अंधे के समान," विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा भरे दौर में बेहतर शिक्षा की आवश्यकता पहले से अधिक बढ़ गई है। बच्चों की प्राथमिक शिक्षा को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी नींव तैयार करता है और आगे चलकर अच्छे कॉलेज में नामांकन की राह आसान बनाता है।

विधायक ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा व्यक्ति में सोचने-समझने की क्षमता विकसित करती है। उन्होंने संचालक कामरान खान से आग्रह किया कि अनाथ और गरीब बच्चों को न्यूनतम शुल्क पर शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।

"160 विद्यालयों की स्थापना मेरे पिछले कार्यकाल की उपलब्धि"
विधायक ने अपने पिछले कार्यकाल के कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने 160 विद्यालयों की स्थापना कराई थी। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी संस्थानों पर अधिक खर्च करती है, लेकिन इच्छाशक्ति की कमी के कारण सरकारी शिक्षक निजी स्कूलों की तरह बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास नहीं कर पाते। उन्होंने इस तरह के आयोजन सरकारी विद्यालयों में भी कराने की आवश्यकता बताई।

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक कामरान खान ने विधायक समेत सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति और किसानों पर आधारित प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भी बच्चों ने खूब वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जेएमएम नेता राज अली, विवेकानंद सिंह, राजद नेता रिजवान खान, परवेज खान, असलम खान, शमीम खान, सज्जू खान, फैयाज खान, लल्लू सिंह, बबलू कुमार और रहमान खान उपस्थित थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक, ग्रामीण और बच्चे भी शामिल हुए।

कार्यक्रम की झलक:
बच्चों की प्रस्तुतियों ने इस वार्षिकोत्सव को यादगार बना दिया। दर्शकों ने न केवल बच्चों के प्रयासों की सराहना की बल्कि स्कूल प्रबंधन को भी इस आयोजन के लिए बधाई दी।

निष्कर्ष:
कार्यक्रम ने शिक्षा और संस्कृति के समन्वय का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने शिक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए सरकारी और निजी स्कूलों में समान रूप से शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं