AD

Breaking News

संत मरियम विद्यालय झारखंड-बिहार के श्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल, सोनू सूद के हाथों चेयरमैन अविनाश देव सम्मानित

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiletMp2FgyNJtsT40oqhEYTbj6dBGkZp6DpjPnQuf0XcixZvIa3XXMH-Y17IewqlZeuoQ7c8WT8EYQCd8yxF1I5aivxzdQ
अविनाश देव वा सोनू सूद


रांची में टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित बिजनेस अवॉर्ड समारोह में संत मरियम विद्यालय को मिला बड़ा सम्मान
झारखंड और बिहार के श्रेष्ठ विद्यालयों की सूची में पलामू स्थित संत मरियम आवासीय विद्यालय ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित बिजनेस अवॉर्ड सह सम्मान समारोह में विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव को सुप्रसिद्ध अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद के हाथों सम्मानित किया गया।

            

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg3s0qZhyphenhyphen6o-yx2r5iYBkQ0ZUeRbRMma8TMYl7vsCAqcozKDySeUrPeU2TGi9HOGBCO3c1qmYTRtnBosM3c1C
सोनू सूद वा अविनाश देव 

अवॉर्ड के लिए शिक्षा, संस्कार और स्वच्छता बने आधार
यह पुरस्कार टाइम्स ऑफ इंडिया के एक व्यापक सर्वेक्षण के आधार पर दिया गया, जिसमें शिक्षा, संस्कार, प्रशासनिक व्यवस्था, प्रबंधन, स्वच्छता और सेवा जैसे मानकों को आधार बनाया गया। संत मरियम विद्यालय इन सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ साबित हुआ और पूरे पलामू जिले को गौरवांवित किया।

चेयरमैन ने अवॉर्ड विद्यालय परिवार को किया समर्पित
सम्मान ग्रहण करते हुए चेयरमैन अविनाश देव ने कहा, "यह पुरस्कार विद्यालय परिवार की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हम इसे अपने शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों को समर्पित करते हैं। अभिभावकों ने जो भरोसा हमारे ऊपर किया है, हम उसे भविष्य में भी बनाए रखने का प्रयास करेंगे।"

सोनू सूद जैसे समाजसेवी से सम्मान पाना गौरव का क्षण
श्री देव ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए कहा, "सोनू सूद ने कोरोना काल में मानवता की जो मिसाल पेश की, वह अद्वितीय है। उनसे यह सम्मान प्राप्त करना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। यह पुरस्कार हम पर और अधिक जिम्मेदारी डालता है कि हम अपने दामन को सूर्य की भांति बेदाग रखें।"

चार छात्रों से शुरू होकर बना शिक्षा का आदर्श
संत मरियम विद्यालय की यात्रा मात्र चार छात्रों से शुरू हुई थी, लेकिन आज यह संस्थान शिक्षा और संस्कार का प्रतीक बनकर झारखंड और बिहार के अग्रणी विद्यालयों में शामिल हो गया है। यह उपलब्धि सिर्फ विद्यालय परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए भी गर्व का विषय है।

आगे भी बनाए रखेंगे विश्वास
श्री देव ने विश्वास दिलाया कि संत मरियम विद्यालय आगे भी उत्कृष्ट शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए रखेगा। उन्होंने कहा, "आपका विश्वास ही हमारी ताकत है, और हम इसे बनाए रखने के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे।"

कोई टिप्पणी नहीं