हरिहरगंज: 76वें गणतंत्र दिवस पर इंडियन पब्लिक स्कूल में दिखी इस्लामी परंपरा और देशभक्ति की झलक Hariharganj: A glimpse of Islamic tradition and patriotism was seen in Indian Public School on the 76th Republic Day
![]() |
हरिहर गंज स्कूल |
पलामू/हरिहरगंज के मजार शरीफ के पास स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति और इस्लामी परंपराओं का खूबसूरत मेल देखने को मिला।
मुख्य अतिथि के रूप में मदिना मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाम जाबिर साहब, अरारुआ मस्जिद के इमाम मौलाना यूसुफ रजा मिस्बाही, और सतगंवा मस्जिद के इमाम मौलाना अख्तर साहब ने कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा, संजय मेहता, और +2 हाई स्कूल अंबा के प्रधानाचार्य मोहम्मद फैजुल रहमान व जुबैर अहमद जैसे सम्मानित व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति से समारोह को गौरवान्वित किया।
![]() |
इंडियन पब्लिक स्कूल के सदस्य |
प्रधानाचार्य इंजीनियर मोहम्मद राशिद फैज़ी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को संविधान और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में बच्चों ने इस्लामी तर्ज पर देशभक्ति कविताओं, नात और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने हर किसी के दिलों में देशभक्ति की अलख जगा दी।
![]() |
स्कूली छात्र |
शिक्षकों की टीम, जिनमें मौलाना अख्तर, अब्दुल कादिर, उदय, सतेंद्र, शाहिना, नाजिया, नाजनीन, बुशरा फातिमा, स्नेहा, रुखसार, गुलनाज, नुजहत, और गौसिया शामिल थीं, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
![]() |
स्कूल के सदस्य |
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और देश की एकता व अखंडता की शपथ के साथ हुआ। उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और देश की प्रगति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
कोई टिप्पणी नहीं