AD

Breaking News

15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस: समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन RBC today news palamu


https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyJqH0JFsYsui7zEtxZXQjbi0AVxBIUqGiyse2wv_kHV3T56cDWrsBDyFGJM-oXn-i5GRe42JC1NTl4mr0QPxd5O8FdGEj
पलामू न्यूज 


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2025 को पलामू के समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, और उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। इस दौरान सभी उपस्थितों ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु मतदाता प्रतिज्ञा ली।

पहली बार वोटर बने युवाओं और उत्कृष्ट बीएलओ को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में 1 जनवरी 2025 को मतदाता सूची में निबंधित हुए नए मतदाताओं को पीवीसी कार्ड प्रदान किए गए। इसके अलावा, लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन और कुशल प्रबंधन के लिए जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक बीएलओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप कप प्रदान किए गए।

शांतिपूर्ण चुनावों के लिए जनता को धन्यवाद: उपायुक्त शशि रंजन

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए, जो पलामू के नागरिकों के सहयोग के बिना संभव नहीं था। उन्होंने आमजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने पलामू जैसे बड़े जिले में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए बीएलओ की सतर्कता की सराहना की। साथ ही, उन्होंने नए मतदाताओं को फॉर्म-6 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की।

कार्यक्रम में पदाधिकारियों और कर्मियों की सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर नगर आयुक्त जावेद हुसैन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता प्यारेलाल, समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, और नजारत उप समाहर्ता विक्रम आनंद समेत समाहरणालय के कई कर्मी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नए मतदाताओं को जागरूक करने का सफल प्रयास

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस आयोजन ने न केवल लोकतंत्र में आमजन की भागीदारी को सशक्त बनाने का संदेश दिया, बल्कि नए मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं