AD

Breaking News

विधायक संजय यादव को हुसैनाबाद में किया गया सम्मानित, जनसमस्याओं के समाधान का दिया भरोसा husainabad news Vidhayak Sanjay yadav

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgF5jWQPSmJmbvAMpe-_En8kPFKVGWzePUYAXlAbCHCVHcU-c5W02yvN5y-FIsGekBdm2s3OrA-2rkdgn8E2unFEbF2WzjP
विधायक संजय कुमार यादव 


पलामू (हुसैनाबाद): हुसैनाबाद नगर पंचायत के पठान टोली  गुलाम मोहम्मद अमीन अली खान के आवासीय परिसर में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले विधायक संजय कुमार यादव को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी गुलाम मोहम्मद अमीन अली खान के सौजन्य से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।

 

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक को गुलपोशी कर और राष्ट्रगान के साथ हुई। सम्मान समारोह में नगर पंचायत के विभिन्न मुहल्लों से लोग जुटे और उन्होंने विधायक से अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।


विधायक संजय यादव ने भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हेमंत सोरेन सरकार की जनहित योजनाओं ने जिस तरह लोगों को राहत दी है हम उन्हें मुबारक बाद देते है।  जैसे ही हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण किया पहले ही कैबिनेट बैठक में 'मैइंया सम्मान योजना' के तहत ₹2500 देने का निर्णय लिया, वैसे ही जनता की उम्मीदों पर  में भी खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।"

उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति और प्रखंड कार्यालय की कार्यशैली में सुधार का आश्वासन दिया। साथ ही, विधायक ने कहा कि अभी मैने शपथ भी नहीं लिया है शपथ ग्रहण के बाद पुनः वह हर इलाके में पहुंचकर जनता की समस्याओं को समझेंगे और अधिकारियों की मदद से उनका निदान करेंगे । 

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiYIt_WyRJJVYOXzGsJtWx4tGj30yzzYQMpyWh4TWLIi967cFJ_1W72t6ICUVphwb-kscPo43TRSuMLQkCe5CSFmzN_4XK9
चादर पोशी को जाते हुए विधायक

चिकटोली मोहल्ला में  विधायक ने की चादर पोशी


विधायक संजय कुमार यादव ने पठान टोली के बाद हुसैनाबाद नगर पंचायत के चिकटोली मोहल्ला में भी जाकर लोगों का आभार व्यक्त किया, खास तौर से विधायक ने चिक्टोली मुहल्ले में स्थित एक मजार पर चादर पोशी की और नगर वासियों के अमन चैन के लिए दुआएं की ।

 

दो सम्मान समारोह में मौजूद प्रमुख हस्तियां:

फैज कादरी, शमशेर उर्फ शेट्टी, प्रो. शेख निजाम, मुहीनुद्दीन अंसारी, खुशतर खान, शोएब खलीफा, इकबाल खान, मुंजीर खान, अलीमुद्दीन मंसूरी, दानिश इदरीस, पप्पू खान, सलाम खलीफा, नसीर राइन , नसीम राइन, इकबाल कुरैशी , जब्बार हुसैन, और नसीम मंसूरी।

कोई टिप्पणी नहीं