संत मरियम विद्यालय में स्काउट व गाइड के चार दिवसीय प्रशिक्षण हुई संपन्न palamu news today santmariyam
अविनाश देव वा अन्य |
मेदिनीनगर: संत मरियम विद्यालय में चल रहें भारत स्काउट व गाइड के चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुई। इस प्रशिक्षण अवधि के दौरान जिला के मुख्य प्रशिक्षक सोनू कुमार पांडे, अमित कुमार झा के द्वारा शिविर में छात्र व छात्राओं को परेड, प्राथमिक चिकित्सा, शिविर बनाना, रस्सी के मदद से कई कार्य करना और स्काउट गाइड के कई और विषय वस्तुओं की जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम मे भारत स्काउट व गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्री अमोद कुमार मौजूद रहे जिनके निर्देशन में इस शिविर का आयोजन किया गया था।
उन्होंने कहा कि भारत स्काउट और गाइड का मुख्य उद्देश्य हमारे छात्र-छात्राओं के बेहतर चरित्र निर्माण, स्वस्थ आदतों का विकास, हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल हासिल करने के साथ सेवा की भावना विकसित करना है, जिसमें हमारे प्रशिक्षक व छात्र-छात्राएँ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
वहीं विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने भारत स्काउट व गाइड के तमाम प्रशिक्षकों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ उन्हें जीवन के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए भारत स्काउट एंड गाइड एक शानदार मंच प्रदान कर रही है जो की सराहनीय है।
उक्त मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार आदर्श समन्वयक अमरेंद्र कुमार, निकिता गुप्ता, खेल प्रशिक्षक आशुतोष कुमार पांडे, सुमित वर्मन के साथ-साथ कई शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं