AD

Breaking News

हुसैनाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाज सेवी चंद्रेश्वर प्रसाद 'ललिता बाबू' का निधन Hussainabad's senior advocate and social worker Chandreshwar Prasad 'Lalita Babu' passes away


https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhJcR_de2HUq-3JmKdnCZ9rT6_N-ohKn330yLkn50dAJEKq9JfU3dNnYjkUP0vUucMldaqMhNI9w52f2Y-HajWUvgrrdTHi

 

पलामू /हुसैनाबाद हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रेश्वर प्रसाद उर्फ 'ललिता बाबू' का निधन 12 बजे रांची के हिल व्यू हॉस्पिटल में हो गया। उनका जन्म 1939 में हुआ था और अपने जीवन में उन्होंने विधि जगत व डीड राइटिंग में एक सम्मानजनक स्थान बनाया।

 वे गत 15 दिनों से गंभीर बीमारियों से जूझते हुए आईसीयू में भर्ती थे, जहाँ उनके जीवन संघर्ष का अंत हुआ।

 

ललिता बाबू एक समर्पित अधिवक्ता और समाज के स्तंभ थे। उनके बड़े भाई, स्वर्गीय अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ 'लल्लू बाबू' के निधन के बाद उन्होंने परिवार और समाज का हर कदम पर मार्गदर्शन दिया। उनकी चार बहनों में से एकमात्र जीवित बहन का सहारा थे। अपने पीछे वे पुत्र आलोक कुमार और पुत्री शालिनी कुमारी को छोड़ गए हैं, जो उनके आदर्शों को आगे बढ़ाएंगे।


उनका अंतिम संस्कार कल देवरी सोन में संपन्न होगा। उनके  निधन से हमारा समाज  एक सजग अधिवक्ता और नेक इंसान से वंचित हो गया है। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं