AD

Breaking News

मोहम्मदगंज के रामनगर गाँव में बाढ़ से बहा मार्ग बहाल, स्थानीय लोगों में खुशीRoad washed away by flood in Ramnagar village of Mohammadganj restored, local people happy

मोहम्मदगंज के रामनगर गाँव में बाढ़ से बहा मार्ग बहाल, स्थानीय लोगों में खुशीRoad washed away by flood in Ramnagar village of Mohammadganj restored, local people happy


पलामू 

मोहम्मदगंज के रामनगर गाँव में कॉंग्रेस सहकारिता विभाग के चेयरमैन राहुल सिंह के सहयोग से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाई गई ।

 बाढ़ में बह गए बांध को बोल्डर देकर बांधा गया। इससे कई दिनों से ठप पड़े आवागमन को फिर से बहाल कर दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी देखी गई। 

इस मौके पर वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता रामजन्म राम, अमर कुमार, पंकज, राकेश, विजय, नीतीश कुमार, भीम यादव, सत्येंद्र यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं