70 हजार नहीं मिलने पर देवरी ओपी ने दो पशुओं को बेचा दो को भेजा जेल एक नाबालिग को सात हजार पर छोड़ा After not getting Rs 70 thousand, Deori OP sold two animals, sent two to jail, released a minor on Rs 7 thousand
70 हजार नहीं मिलने पर देवरी ओपी ने दो पशुओं को बेचा दो को भेजा जेल एक नाबालिग को सात हजार पर छोड़ा
After not getting Rs 70 thousand, Deori OP sold two animals, sent two to jail, released a minor on Rs 7 thousand
![]() |
छोड़े गए चरवाहे की फोटो |
हुसैनाबाद/ पलामू हुसैनाबाद नगर पंचायत के बक्शी स्कूल के समीप से तीन पशु चरवाहे को देवरी पुलिस के पकड़ने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
कहा जा रहा है की तीन लोग हुसैनाबाद बक्शी स्कूल के आस पास पशु चरा रहे थे ,और देवरी पुलिस उनको पकड़ कर देवरी ओपी ले गई। इसी कड़ी में देवरी ओपी ने कानूनी कार्रवाई करते हुए तीन चरवाहे में से दो को जेल भेज दिया है , और एक नाबालिग चरवाहे के परिवार से सात हजार रुपए वसूली कर छोड़ दिया ।
सबसे मजेदार बात तो ये भी सुनने को मिली की बक्शी स्कूल समीप हुसैनाबाद थाना महज 100 से 150 सो मीटर का फासला है। फिर भी देवरी पुलिस ने हुसैनाबाद पुलिस को तीन पशु चरवाहे को न सौंपकर अपने ओपी ले गई ,जो अपने आप में एक बड़ा प्रश्न है।
आप सबके मन में ये भी सवाल उठ रहा होगा की देवरी ओपी पुलिस बक्शी स्कूल के समीप कैसे पहुंच गई ? और इस बात की भनक हुसैनाबाद पुलिस को न लगी ? हद तो ये हो गई की अपनी धौंस के बल पर सात हजार रुपया भी वसूल लिया ।
घटना गुजरे दो दिन पूर्व की बताई जा रही है
पकड़े जाने वाले में एक का नाम अलाउद्दीन और दूसरे का नाम कल्लू बताया जा रहा है । वहीं तीसरे नाबालिग का नाम लोग सही सही नहीं बता पा रहे थे।
चर्चा तो ये भी है की दो चरवाहे की उमर 25 से तीस वर्ष बताई जा रही थी एक शक्श को तो ये भी कहते सुना गया की दोनो की अभी शादी नहीं हुई है दोनो हुसैनाबाद के निवासी है।
सूत्रों की माने तो देवरी पुलिस तीन चरवाहे के साथ चार पशुओं को भी थाने ले गई है ।
लाजवाब बात तो ये भी पोखतगी से सुनने को मिली की देवरी ओपी के थानेदार साहब ने दो पशु को देवरी निवासियों से बेच दिया है ।
*आखिर थाना प्रभारी इतने कठोर क्यों हो गए ?* आप के मन में ये भी प्रश्न जरूर उठ रहा होगा ?
सूत्रों के हवाले से बताया गया की थानेदार साहब सभी को छोड़ने के लिए 70 हजार रुपए की मांग कर रहे थे लेकिन पशु चारवाहों ने उन्हें इतनी मोटी रकम देने से मना कर दिया ये कहते हुए की हमलोग मजदूरी करके भरण पोषण कर रहे आप पशु मालिक से बात कर लें पकड़े गए कल्लू और अलाउद्दीन ने अपने मालिक का नाम और पता भी बताया लेकिन थानेदार साहब ने उन्हें रोब दिखाते हुए पशु तस्करी करने के मामले में जेल भेजने की बात कही। उनकी एक न सुनी और दिन भर ओपी में बिठाए रखा शाम हुई तो एक नाबालिग चरवाहे के परिवार वाले से सात हजार रुपए लेकर उसे घर भेज दिया । और दो पशुओं को देवरी निवासी से बेचकर दो लोगों को जेल भेज दिया है।
देवरी ओपी थानेदार बबलु कुमार से जब इस संदर्भ में समाचार संकलन के लिए पूछा गया तो कई बार फोन करने के बाद उन्होंने फोन उठाया मगर इस मामले पर कुछ नहीं बताते हुए सिर्फ इतना कहा की हम अभी कोर्ट में है । शाम को सात बजे आप थाने में आएं बैठ कर बात करते है ।
फिलहाल हुसैनाबाद के बदले मौसम के मिजाज के कारण समाचार लिखे जाने तक थानेदार साहब से कोई बात नहीं हो पाई जिससे आधिकारिक तौर पर देवरी ओपी के पक्ष को रखा जा सके ।
मगर इतना तो जरूर है की देवरी ओपी की कार्यशैली की चर्चा चाय की चुस्की के साथ हुसैनाबाद के चोक चौराहे पर हो रही ।
कोई टिप्पणी नहीं