जुल्फिकार अली चुने गए राजकीय प्राथमिक उर्दू विद्यालय के दूसरी बार अध्यक्षZulfikar Ali elected president of Government Primary Urdu School for the second time
जुल्फिकार अली चुने गए राजकीय प्राथमिक उर्दू विद्यालय के दूसरी बार अध्यक्ष Zulfikar Ali elected president of Government Primary Urdu School for the second time
हुसैनाबाद/पलामू
गुजिश्ता रोज राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय सभागार में S M C ( प्रबंधन समिति ) का चुनाव कराया गया , चुनाव प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वालों बच्चों के गार्जियनो की उपस्थिति में संपन्न कराया गया ।
अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में कई नाम सामने आए ,कई नामो में जुल्फिकार अली के नाम पर सबसे अधिक सहमति बनी। और अध्यक्ष के रूप में जुल्फिकार अली को दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए चुना गया ।
वहीं
संयोजिका पद के लिए दो नाम सामने आए दीपा देवी वा रजवी परवीन, उपस्थित गर्जियनो ने पूर्व संयोजिका दीपा देवी को हटाते हुए इस बार रजवी परवीन को संयोजिका के रूप देखना पसंद किया । चुनाव में पर्यवेक्षक विद्यालय की प्रधानाचार्या कमर जबी खातून , शिक्षक प्रतिनिधि फरजाना खातून , सहायक शिक्षक मोहम्मद इरफान उपस्थित थे । इनके अलावा उपस्थित राजू हुसैन, अख्तर आलम, हिरू खान, सैयद सब्बीर , अरशद हुसैन ,सैयद जफर ,सैयद मोबीन ,वा कई अन्य लोग मौजूद थे।
निष्कर्ष: जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पलामू के पत्रांक 642 दिनांक 19/06/2024 एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी हुसैनाबाद के कार्यालय पत्रांक 144 दिनांक 29/07/2024 के आदेशानुसार चुनाव कराने के आदेश का पालन किया गया।।
कोई टिप्पणी नहीं