हिंदी साहित्य के पितामह मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर पत्रिका का विमोचन palamu news today
हिंदी साहित्य के पितामह मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर पत्रिका का विमोचन
मुंशी प्रेमचंद जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही 'अरण्य वाणी' पत्रिका : अपर समाहर्ता
मेदिनीनगर। मेदिनीनगर के नावाहाता स्थित संत मरियम आवासीय विद्यालय के सभागार में अपनी यथार्थवादी लेखनी से ग़रीबों और वंचितों की समस्याओं को मार्मिक रूप में चित्रित कर उनकी आवाज़ बन जाने वाले, आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह, अद्वितीय लेखक एवं महान हिंदी उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के अवसर पर मासिक पत्रिका 'अरण्य वाणी' पत्रिका के अगस्त : 2024 अंक का विमोचन किया गया।
विमोचन करने वालों में बतौर मुख्य अतिथि पलामू ज़िले के अपर समाहर्ता कुन्दन कुमार, विशिष्ट अतिथि पलामू ज़िला परिषद उपाध्यक्ष सह झामुमो युवा नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह, संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव, 'अरण्य वाणी' पत्रिका के संपादक विनोद सागर, संत मरियम विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के निदेशक मनोज कुमार प्रजापति आदि का नाम उल्लेखनीय है। मौक़े पर अपर समाहर्ता कुन्दन कुमार ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य मासिक पत्रिका 'अरण्य वाणी' कर रही है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह पत्रिका देश स्तर पर अपनी एवं पलामू की अमिट छाप छोड़ने में क़ामयाब रही है। हम पत्रिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही, 'अरण्य वाणी' पत्रिका का ज़िला स्तरीय कार्यालय मेदिनीनगर में हो, इसकी भी कामना करते हैं। ज़िप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह ने कहा कि जिस तरह मुंशी प्रेमचंद जी ने अपनी कालजयी कृतियों के ज़रिए शोषण के विरुद्ध आवाज़ उठाकर समाज को जागरूक करने का कार्य किया था, ठीक उसी तरह आज यह 'अरण्य वाणी' पत्रिका उनकी विचारधारा को जन-जन पहुँचाने का कार्य कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि हम अपर समाहर्ता कुन्दन कुमार जी के मेदिनीनगर में 'अरण्य वाणी' के कार्यालय होने के विचार को धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे।
विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि विनोद सागर जी के नेतृत्व में पत्रिका 'अरण्य वाणी' के ज़रिए समाज में साहित्यिक क्रांति लाने का कार्य किया जा रहा है। निःसंदेह ही यह पत्रिका साहित्यिक जगत में मील का पत्थर साबित होगी। इस मौक़े पर सामाजिक कार्यकर्ता ललन प्रजापति, हॉस्टल इंचार्ज उत्कर्ष देव, शिक्षक रौशन राज समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं