हुसैनाबाद विधायक ने सोलर पार्क की स्थापना को लेकर विधानसभा में उठाई आवाज hussainabad news today
हुसैनाबाद विधायक ने सोलर पार्क की स्थापना को लेकर विधानसभा में उठाई आवाज
मंत्री परिषद की स्वीकृति के बाद निकाली जायेगी निविदा
फोटो: कमलेश कुमार सिंह
हुसैनाबाद,पलामू:
पलामू जिले के हैदरनगर अंचल के परता गाम में सोलर पार्क की स्थापना अब तक नहीं होने पर हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने गत दिनों आवाज उठाने का काम किया है। सोलर पार्क की स्थापना को लेकर विधायक काफी गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि सोलर पार्क की स्थापना हो जाने से बिजली की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्ध कराने के बावजूद इस कार्य में बेवजह देरी की जा रही है। विधायक श्री सिंह ने बताया कि उनके सवाल पर विभागीय मंत्री ने जवाब दिया है कि पलामू जिला के हैदरनगर के परता गांव के समीप सोलर पार्क की स्थापना हेतु कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति एवं राशि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव योजना प्राधिकृत समिति द्वारा पारित कर दिया गया है। शीघ्र ही मंत्रिपरिषद की स्वीकृति प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
स्वीकृति के उपरान्त निविदा के माध्यम से सोलर पार्क की स्थापना की जाएगी। विधायक श्री सिंह ने कहा कि मंत्रिपरिषद की स्वीकृति मिलते ही परता के समीप सोलर पार्क की स्थापना की निविदा निकल जायेगी। उन्होंने कहा कि वह एक एक काम को लेकर गंभीरता के साथ लगे हैं। परिणाम भी क्षेत्र में दिख रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं