हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार ने दी पांच सड़कों की सौगातHussainabad MLA Kamlesh Kumar gifted five roads
हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार ने दी पांच सड़कों की सौगातHussainabad MLA Kamlesh Kumar gifted five roads
आजादी के बाद पहली बार चंद्रपुर के लोगों को मिलेगा सड़क का लाभ
पलामू झारखंड
हुसैनाबाद विधायक की अनुसंशा पर ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड ने हुसैनाबाद की पांच सड़कों की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसमें सड़या से चनरपुर सड़क आजादी के बाद पहली बार बनेगी। इस गांव के लोग बरसात के दिनो मे लगभग कैद हो जाते हैं। अब सड़क बन जाने से वह प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जायेंगे। हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि हुसैनाबाद में पंचायत पोलड़ीह में बहेरा भोला मोड़ से कुंदन मोड़ तक, मंगलदीह कोनापर से महादेव शर्मा के घर तक, हैदरनगर में सड़या से चनरपुर स्कूल तक, मोहम्मदगांज में मुख्य पथ रामबांध से बरवाडीह टोला होते हुए मुख्य पथ नहर पंचायत सचिवालय तक व पंसा के बडिहा हरिजन टोला से बजरंग बली डोमा बाबा तक सड़क का निर्माण होगा।
कोई टिप्पणी नहीं