हेमंत सोरेन पहुंचेंगे पलामू ,पलामू की पांच बड़ी खबरें एक साथ खेल समाचार समेतHemant Soren will reach Palamu, five big news of Palamu together including sports news
हेमंत सोरेन पहुंचेंगे पलामू ,पलामू की पांच बड़ी खबरें एक साथ खेल समाचार समेतHemant Soren will reach Palamu, five big news of Palamu together including sports news
डीसी ने सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम से संबंधित की बैठक,दिये कई निर्देश
उपायुक्त पलामू बैठक करते हुए |
21 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित पलामू दौरे को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों संग बैठक की.इस दौरान उन्होंने अलग-अलग पदाधिकारी को अलग-अलग टास्क सौंपा साथ ही सभी के साथ कार्यक्रम के दौरान समुचित व्यवस्था पर चर्चा की.नगर आयुक्त को प्रस्तावित स्थल का साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये.
उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी को फूल प्रूफ करने को लेकर संबंधितों को निर्देश दिये.उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर जेएसएलपीएस की ओर से लोगों के लिए खाने का प्रबंध किया जायेगा.बता दें कि मुख्यमंत्री 21 अगस्त को मेदिनीनगर में प्रमंडलीय स्तरीय मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पलामू,लातेहार व गढ़वा के महिला लाभार्थी भाग लेंगी।इतनी बड़ी संख्या में आ रहे लाभार्थियों को बैठने की व्यवस्था,उनके परिवहन की व्यवस्था,खाने-पीने,स्टेज की व्यवस्था,आदि की व्यवस्था को लेकर उन्होंने कई पदाधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी।
आयुक्त कार्यालय में आयुक्त ने किया ध्वजारोहण
तस्वीर पलामू |
गुजरे दिन पलामू आयुक्त कार्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम के मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) श्री वाई.एस. रमेश, पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेसन, मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त मो. जावेद हुसैन,उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,आयुक्त के सचिव बिजय वर्मा, उप निदेशक जनसंपर्क संजीव कुजूर, प्रशाखा पदाधिकारी राजेश गुप्ता, राजीव रंजन तिवारी सहित आयुक्त कार्यालय, आईजी एवं डीआईजी कार्यालय के सभी पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।
________________
संत मरियम विद्यालय में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस: देशभक्ति के रंग में रंगा परिसर
संत मरियम के चेयरमैन वा अन्य |
मेदिनीनगर, 16 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संत मरियम विद्यालय में राष्ट्रीय महापर्व का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने कजरी, नावाहाता, हॉस्टल कैंपस और चैनपुर किड्स स्कूल के चारों ब्रांच में गर्व के साथ तिरंगा फहराया। हजारों बच्चों द्वारा गाए गए राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों से विद्यालय परिसर गूंज उठा, जिससे माहौल में एक अद्वितीय देशभक्ति का जोश उमड़ पड़ा।
कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में नाटकों का मंचन किया और देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष प्रदर्शन में छोटी बच्ची द्वारा दांतों से चार पहिया वाहन खींचना और बच्चों द्वारा ऊंचाई पर तिरंगा लहराना जैसे साहसिक कृत्यों ने सभी को रोमांचित कर दिया।
अपने संबोधन में चेयरमैन अविनाश देव ने स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों को याद करने की बात कही और कहा कि आजादी मुफ्त में नहीं मिली, यह लहू की कीमत पर मिली है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने देश को विश्वगुरु बना सकते हैं, और जाति, धर्म और अंधविश्वास की बाधाओं को दूर कर देश के प्रति समर्पण भाव से आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, पूजा देव, उप प्राचार्य एस वी साहा सहित समस्त शिक्षकों और हजारों छात्रों ने भाग लिया।
________________
हुसैनाबाद में आज़ादी के 78 वर्षों पर संगोष्ठी: विकास और अव्यवस्था पर गहन चर्चा
हुसैनाबाद (पलामू), 16 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्नल संजय सिंह के जपला आवास पर "आजादी के 78 वर्ष - हुसैनाबाद ने क्या खोया, क्या पाया" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्रवेश राम ने की, जबकि संचालन रवि रंजन कुमार ने किया। इस अवसर पर हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
संगोष्ठी में वक्ताओं ने क्षेत्र में पिछले 78 वर्षों में हुई उपलब्धियों और कमियों पर विचार व्यक्त किए। भृगुनंदन सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए अनुमंडल तो मिलने की खुशी जताई, लेकिन ट्रेजरी और लोअर कोर्ट की अनुपस्थिति पर निराशा व्यक्त की। अजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा ने शिक्षा व्यवस्था की लचर स्थिति पर रोशनी डालते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव और उच्च विद्यालयों की कमी हुसैनाबाद की प्रमुख समस्याएं हैं। उन्होंने कर्नल संजय को क्षेत्र के विकास के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बताया।
कांग्रेस प्रदेश के शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद ने 78 वर्षों में अपना स्वाभिमान और प्रतिष्ठा खोया है, और अब बदलाव की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल संजय ने कहा कि हुसैनाबाद ने स्वतंत्रता के बाद रोजगार, जलस्तर, युवाओं का भविष्य और मान-सम्मान खोया है। उन्होंने भ्रष्टाचार, अशिक्षा, और असिंचित भूमि को प्रमुख समस्याओं के रूप में चिन्हित किया और क्षेत्र के समुचित विकास के लिए दस शपथों का वादा किया।
इस संगोष्ठी में हुसैनाबाद के कई प्रमुख नागरिक और किसान ब्रिगेड के समर्थक उपस्थित थे, जिन्होंने प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्था पर अपनी चिंता व्यक्त की।
________________
बिलासपुर में बिहार बनाम झारखंड फुटबॉल प्रतियोगिता: पेनाल्टी शूटआउट में झारखंड ने 4-3 से दर्ज की जीत
फुटबॉल खिलाड़ी वा अन्य |
हैदरनगर, 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हैदरनगर प्रखंड के बिलासपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम काजीनगर में अंबेडकर युवा चेतना विकास समिति के बैनर तले एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड और बिहार की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें झारखंड की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से बिहार को पराजित किया।
यह प्रतियोगिता पिछले 12 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, जिसमें हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य रूप से खेलों का आयोजन होता है।
इस वर्ष के मुख्य अतिथि हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी और भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार मेहता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी शिव कुमार मेहता, भाजपा युवा नेता दशरथ यादव, पूर्व शिक्षक चितबहाल राम, समाजसेवी अवधेश मेहता, और पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्याम दयाल राम उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथियों ने खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि आर्थिक विकास में भी सहायक है। उन्होंने दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मंटू कुमार मेहता, बीएसएफ के धीरज कुमार, पप्पू राम, अमरेंद्र कुमार, और अन्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। मंच का संचालन हरिनंदन कुमार, धन्नंजय कुमार, और दीपक मेहता ने किया, जबकि हजारों दर्शकों ने इस रोमांचक मुकाबले का आनंद उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं