AD

Breaking News

मोतवल्ली बनाए जाने पर तकि रिज़वी को डॉक्टर नादिर रिज़वी ने दी बधाईDr. Nadir Rizvi congratulated Taqi Rizvi on being appointed as Motwalli.

मोतवल्ली बनाए जाने पर तकि रिज़वी को डॉक्टर नादिर रिज़वी ने दी बधाई Dr. Nadir Rizvi congratulated Taqi Rizvi on being appointed as Motwalli.


Community-verified icon
तकी रिज़वी वर्तमान मोतवल्ली हुसैनाबाद 

हुसैनाबाद/पलामू हुसैनाबाद के मोहल्ला सैयद टोली निवासी  सह समाज सेवी डॉक्टर नादिर ने हुसैनाबाद वक्फ वासला बेगम के नए मोतवल्ली बनाए जाने पर तकि  रिज़वी को बधाई दी है । उन्होंने  बधाई देते हुए कहा की आने वाले समय में तकी रिज़वी अपनी सूझ बूझ से शिया समुदाय के लोगों को बेहतर मशविरों से न्वाज़ेंगे ,क्योंकि तकि रिज़वी को लोगों ने दूसरी बार छे  सालों के बाद मोतवल्ली पद के लिए चयनित किया है तकि रिज़वी शिया समुदाय के बुजुर्गो के साथ साथ युवाओं पर अच्छी पकड़ रखते है। और पूर्व में भी मोतवल्ली रह चुके है ।

कब हुई थी मोतवल्ली पद के लिए बैठक।


बताता चलूं की हुसैनाबाद के मोहल्ला सैयद टोली  स्थित सदर इमाम बाड़ा के परिसर में

26 जुलाई 2024 को वक्फ वास्ला बेगम हुसैनाबाद के मोतवल्ली के लिए चुनाव के लिए एक अवामी बैठक  बुलाई गई थी  जिसकी अध्यक्षता वक्फ वासला बेगम के मोतवल्ली हसनैन जैदी ने की थी , हसनैन जैदी ने अपनी अध्यक्षता में मोतवल्ली पद से इस्तीफा आवाम के समक्ष दिया था ये कहते हुए की मौला (अ.स.) की सेवा करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है  अब और लोगों को भी मौला (अ.स.) की सेवा करने का अवसर मिल सके इस पद पर रहते हुए लोगों ने उनकी ख्वाहिश का इस्तकबाल किया था।
सभा में उपस्थित बबलु हुसैन ने नए मोतवल्ली के लिए तकी रिज़वी का नाम लोगों के बीच सुझाया था जिस नाम पर सर्व सम्मति से  उपस्थित लोगों ने एक राय होते हुए तकी रिज़वी को अपना मोतावल्ली स्वीकार किया था।

बैठक में उपस्थि कमेटी सदस्य में मुख्य तौर से  : इस्लामिक विद्धान हजरत मौलाना सैयद मुश्वी रजा, अरसद् अलम,अब्बास, फिरोज हुसैन, प्यारे हुसैन,गजनफर हुसैन अली, मुर्तजा हुसैन ,रेहान मिर्जा, मिर्जा जावेद, सैयद फजल हुसैन, निहाल मिर्जा, सैयदअमीर हुसैन, एस. मुहम्मद मुस्तफा हुसैन सैयद मुहम्मद अव्बास,अकबर अली, जून अली शादाब हुसैन फरहान मिर्जा मुख्तार आलम शाबिर अली असद आलम
सिकंदर मिर्जा, सैयद अली हसन सैवद सरवर हुसैन सैयद अमरअली, निहल, सैयद इम्तियाजहुसैन, अफजल, सैयद मोहसिनहुसैन सैयद हुसैन बाशम। सैथ्यद सीरत हुसैन सैय्यद राजा हुसैन,सैय्यद और फाहिदर समेत सैकड़ों लोग थे ।।


कोई टिप्पणी नहीं