जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त से लगाया जायेगा A camp will be organized in the district from August 30 under the Aapki Yojana-Aapki Sarkar, Aapki Dwar program.
जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त से लगाया जायेगा शिविर A camp will be organized in the district from August 30 under the Aapki Yojana-Aapki Sarkar, Aapki Dwar program.
28 अगस्त 2024
मेदिनीनगर (पलामू)
जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का सिलसिला फिर से प्रारंभ होने जा रहा है।जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाने को लेकर जिलास्तर से तैयारी भी प्रारंभ कर दी गयी है।किस तिथि को कहां शिविर के आयोजन होगा इसकी रूप रेखा भी तैयार कर ली गयी है।वहीं सभी प्रखंडों के लिये वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी किया गया है।
शिविर में इन योजनाओं पर रहेगा मुख्य फोकस
शिविर में आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे.इसमें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना,अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना,अबुआ आवास योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,सर्वजन पेंशन योजना,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,जाति, आवासीय,आय प्रमाण पत्र व अन्य को लेकर फोकस किया जायेगा. सभी योजनाओं से संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मी शिविर में उपस्थित होंगे.
30 अगस्त को इन प्रखण्डों में लगाया जायेगा शिविर
दिनांक 30 अगस्त को मोहम्मदगंज के पंशा,हैदरनगर के परता, हुसैनाबाद के देवरी खुर्द,पीपरा के सरैया,हरिहरगंज के कुलहिया, नौडीहाबाजार के लक्ष्मीपुर,छत्तरपुर के सुशीगंज,पांडु के तीसीबारकला,उंटारी रोड के लुम्बा सतबहिनी,विश्रामपुर के सिगसिगी,नावाबाजार के सोहदागखुर्द,पड़वा के छेछौरी,चैनपुर के रबदा,रामगढ़ के बेड़मा बभन्दी,मेदिनीनगर के जोड़,पाटन के केल्हार,मनातू के रंगेया,तरहसी के सेलारी,नीलांबर-पीतांबरपुर के जुरू,सतबरवा के बारी व पांकी के सगालिम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं