लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति के दौरान मृत व्यक्ति के आश्रितों को उपायुक्त ने सौंपा 15 लाख रुपए का चेकDeputy Commissioner handed over a check of Rs 15 lakh to the dependents of a person who died while on deputation for election work during the Lok Sabha elections.
लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति के दौरान मृत व्यक्ति के आश्रितों को उपायुक्त ने सौंपा 15 लाख रुपए का चेकDeputy Commissioner handed over a check of Rs 15 lakh to the dependents of a person who died while on deputation for election work during the Lok Sabha elections.
पलामू उपायुक्त |
पलामू उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति के दौरान मृत कर्मियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि के रूप में 15 लाख रूपए का चेक सौंपा।मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग उपस्थित थे।
कुल तीन आश्रितों को सौंपा गया चेक,एक आश्रिता रहीं अनुपस्थित ।
आज उपायुक्त श्री रंजन ने स्व:अखिलेश पटेल जो की स्तरोन्नत उच्च विद्यालय,कटैया हरिहरगंज के में सहायक अध्यापक थे उनकी आश्रिता सुनीता देवी,स्व:विधानचंद्र तिवारी जो कि बतौर गृह रक्षक तैनात थे उनकी आश्रिता प्रभावती देवी व राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनाबाद में तैनात रहे स्वर्गीय अवध किशोर राम की आश्रिता सोनी देवी को चेक सौंपा।वहीं जिला बल के आरक्षी नो:154 रहे स्व: नित्यानंद महतो की आश्रिता पिंकी देवी अनुपस्थित रहीं।इन्हें बाद में चेक सौंपा जायेगा।सभी आश्रिता अपने परिवारजनों संग चेक प्राप्त करने पहुंचे थे।
कोई टिप्पणी नहीं