राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे संत मरियम स्कूल के छात्रStudents of Saint Mariam School will show their skills in the state level Gatka competition.
राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे संत मरियम स्कूल के छात्र Students of Saint Mariam School will show their skills in the state level Gatka competition.
संवाद: palamu/मेदिनीनगर, संत मरियम स्कूल के रोशन कुमार, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, आर्यन कुमार, आयुष कुमार शुक्रवार की रात 1 बजे पलामू एक्सप्रेस से धनबाद रवाना हुए उनके साथ संत मरियम स्कूल के शारीरिक शिक्षक सह पलामू जिला गतका संघ के सचिव सुमित बर्मन रवाना हुए ।
मौके पर स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा की गतका पंजाब की पारंपरिक खेल है इस खेल के माध्यम से पूर्व में भी हमारे विद्यालय के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके है । साथ ही एस. जी. एफ. आई में भी पदक जीत कर पलामू जिला का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है।
इस वर्ष भी खिलाड़ी अपने लक्ष्य को साधने के लिए राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए धनबाद रवाना हुए है। मुझे उम्मीद है यह खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण एवं अपने मेहनत के बदौलत 38 नेशनल खेल में भी भाग लेकर झारखंड को गौरवान्वित करेंगे । वही मौके पर सुमित बर्मन ने बताया की धनबाद के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दिनांक 20 और 21 जुलाई को राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
यह पदक जीतने वाले खिलाड़ी ही राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में हुनर दिखाएंगे। राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता 24 अगस्त से 28 अगस्त तक पंजाब में आयोजित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं