विधायक कमलेश ने पलामू में चौकीदार भर्ती में SC आरक्षण न मिलने पर उठाया सवाल husainabad palamu news
विधायक कमलेश ने पलामू में चौकीदार भर्ती में SC आरक्षण न मिलने पर उठाया सवाल।
विधायक कमलेश कुमार सिंह फाइल फोटो |
विधायक ने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाने का उद्देश्य SC समुदाय के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस विज्ञापन को रद्द कर, नए सिरे से आरक्षण रोस्टर के अनुसार पुनः विज्ञापन प्रकाशित करे।
गृह विभाग ने जवाब में कहा कि झारखंड चौकीदारी संवर्ग नियमावली 2015 और 2019 के अनुसार चौकीदार की भर्ती की जा रही है और वर्तमान में विज्ञापन को रद्द करने का कोई विचार नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं