AD

Breaking News

मुखिया नरेश पासवान की अध्यक्षता में MDA राउंड की बैठकMDA round meeting concluded under the chairmanship of Chief Naresh Paswan संपन्न

मुखिया नरेश पासवान की अध्यक्षता में MDA राउंड की बैठक संपन्न

MDA round meeting concluded under the chairmanship of Chief Naresh Paswan

मुखिया नरेश पासवान वा अन्य 

हुसैनबाद /पलामू हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत  पथरा पंचायत मुखिया नरेश पासवान की अध्यक्षता में आगामी MDA राउंड को ले कर ग्राम पंचायत कन्वर्जेंस कमिटी के साथ बैठक का आयोजन किया गया।  

पीरामल फाउंडेशन के टीम के द्वारा फलेरिया के बारे में विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगो को जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित लोगो को MDA राउंड के क्रम में पंचायत अंतर्गत सभी लोगो को फलेरिया रोधी दवा खाने को ले कर ग्राम पंचायत कन्वर्जन्स कमिटी के लोग अपने अपने छेत्र में लोगो को जजरुकता अभियान चला कर लोगो को दवा खाने के बारे में प्रेरित करेंगे ये भी संकल्प लिया।

मौके पर ग्राम पंचायत अंतर्गत GPCC  के टीम पीरामल फॉउण्डेशन से  अनिल कुमार गुप्ता विजय पांडेय तथा अन्य  उपस्तिथ थे।


कोई टिप्पणी नहीं