AD

Breaking News

हुसैनाबाद इमामबाड़ा के मुतवल्ली सैयद हसनैन जैदी ने अपने पद से दिया इस्तीफा husainabad news today

हुसैनाबाद इमामबाड़ा के मुतवल्ली सैयद हसनैन जैदी ने अपने पद से  दिया इस्तीफा 

हसनैन जैदी अल्प संख्यक महासचिव झारखंड 

हुसैनाबाद / पलामू (झारखंड), 29 जुलाई 2024 - कांग्रेस अल्पसंख्यक महासचिव झारखंड सैयद हसनैन जैदी,सह वक्फ वासला बेगम सदर इमामबाड़ा के मुतवल्ली,ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मैंने गुजिश्ता रोज एक सार्वजनिक सभा में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । सैयद हसनैन जैदी ने बताया की कमेटी के सभी  सदस्यों में  सैयद काशिफ हुसैन रिजवी (इक़बाल), नक़ी इमाम, ज़ैद मिर्ज़ा (मुन्ना), साबिर हुसैन, शाहिद हुसैन (धम्मन), मोहसिन हुसैन (बिंते), अफ़ज़ल हुसैन, सैफ़ हुसैन, इमरान मिर्ज़ा, हाशिम अली, अली हसन, गौहर मिर्ज़ा, समीर मिर्ज़ा, अमन हुसैन, दानिश हुसैन, सिकंदर मिर्ज़ा शामिल थे। उनसभी से विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया गया है।


बताता चलूं की सैयद हसनैन जैदी ने लगभग 6 सालों तक दिलो जान से मौला (अ.स.) की सेवा करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। 

उन्होंने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि  समय आ गया है कि किसी और को यह मौका दिया जाए ताकि और लोगों को भी मौला (अ.स.) की सेवा करने का अवसर मिल सके। उन्होंने अंततः अवामी तौर पर सभी शुक्रिया अदा करते हुए विज्ञप्ति को पूर्ण किया है।  सैयद हसनैन जैदी ने इस निर्णय को ध्यान में रखते हुए 26 जुलाई 2024 को आम जनता के सामने अपना इस्तीफा सौंप दिया है, क्योंकि उन्हीं जनता ने उन्हें मुतवल्ली का पद सौंपा था।

कोई टिप्पणी नहीं