AD

Breaking News

पति-पत्नी के विवाद में दोनों की गई जान पुलिस जांच में जुटीDue to dispute between husband and wife, both lost their lives, police is investigating.

पति-पत्नी के विवाद में दोनों की गई जान पुलिस जांच में जुटीDue to dispute between husband and wife, both lost their lives, police is investigating.


पलामू /पिपरा थाना अंतर्गत    गांव बभंदी के टोला धौतर में आज एक बड़ी घटना देखने को मिली  घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल देखा जा रहा।
परिवार वालों के अनुसार बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद में दोनों की जान चली गई परिजनों के अनुसार कहा जाता है कि पति पत्नी में झगड़ा हुआ और पति ने गुस्से में आकर टांगी से पत्नी के ऊपर वार कर दिया सुनीता देवी बुरी तरह घायल होने की वजह से काल के गाल में समा गई जब पत्नी की मृत्यु हो गई तो पति ने भी आत्महत्या कर ली । ऐसा परिजनों के अनुसार कहा जाता है ।

 कहा तो ये भी जाता है की जहरीला पदार्थ खाने से पति की मौत हो गई है। एक ही घर से दो लोगों का शव  मिला है। 


 मृत्य महिला की उम्र परिजनों के अनुसार 32 वर्ष सविता देवी के रूप में बताई जा रही है। वही सविता देवी के पति के रूप में उपेंद्र राम की उम्र 36 वर्ष बताई जा रही है। परिजनों ने यह भी बताया कि उपेंद्र राम व सविता देवी के दो बच्चे हैं।
फिलहाल घटना के बाद पुलिस दोनों के विवाद के कारण को सुलझाने में और जानने में लगी हुई है  पिपरा थाना कि पुलिस जांच में जुटी है हुसैनाबाद अनुमंडलीय पोस्टमार्टम हाउस में दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया । 
*क्या कहते हैं इस घटना के संदर्भ में बीएसपी के जिला अध्यक्ष अजय भारती* उन्होंने कहा कि घटना काफी हृदय विदारक है घटना के कारण का पता पुलिस लगा रही लेकिन यहां पोस्टमार्टम हाउस में जब परिजन पोस्टमार्टम के लिए यहां पहुंचे हैं तो यहां एक स्थिति देखने को मिल रही है कि पोस्टमार्टम हाउस में शिवपर  नहीं  है जिसकी वजह से काफी देर से लोग शिवपर का इंतजार कर रहे उन्होंने आगे कहा कि शिवपर ने परिवार वालों से डेढ़ हजार रुपया भी लिया है जो परिवार वालों ने ऐसा बताया उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस पर पलामू सीएस डॉक्टर अनील कुमार को संज्ञान लेना चाहिए और यहां के अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी दीपक कुमार को भी संज्ञान लेना चाहिए कि जो  व्यवस्था है इसमें सुधार हो और जो लोग भी यहां पोस्टमार्टम के लिए आते हैं उनसे पैसा अनावश्यक रूप में ना लिया जाए और सरकारी तौर पर शिवपर का नियमित रूप से बहाली किया जाए ।जिससे स्थाई रूप से लोगों को सुविधा मिल सके हम यह  पलामू CS से मांग करते हैं कि इस पर वह संज्ञान लेते हुए इस समस्या का निदान स्थाई रूप पर करने की कृपा करें और जो शिवपर राम  धनी राम 10 वर्ष से यहां अपना प्राइवेट में योगदान दे रहा है उसे नियमित रूप से रखा जाए जिससे उसके भरण पोषण का भी व्यवस्था हो सके , अजय भारती  ने आगे कहा कि राम धनी राम की मजबूरी है कि वह पैसे की मांग करता  है क्योंकि उसे सरकारी तौर पर कोई योगदान नहीं मिलता शिवपर नहीं रहने की वजह से उन परिवारों को खर्च उठाना पड़ता है जो यहां पोस्टमार्टम करवाने आते हैं उन्होंने आगे यह भी कहा कि पोस्टमार्टम हाउस के आसपास जो जल जमाव है  इससे दुर्गंध हो रही है और यहां पर खड़ा रहना भी मुश्किल प्रतीत होता है।
 जिस उद्देश्य से पोस्टमार्टम हाउस के निकट एक  नए तालाब का निर्माण किया गया है उसका सही उपयोग हो, अनुमंडलीय अस्पताल के आसपास के जितने भी जल जमाव है वो जल निकासी के स्रोत हैं इसमें आकर जमा हो जाएगा तो इस तरह की व्यवस्था देखने को नहीं मिलेगी लेकिन। धरातल पर उसकी स्थिति वही है जो बरसों से देखने को मिलती रही है जो काफी कष्ट दायक है ।।

कोई टिप्पणी नहीं