AD

Breaking News

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्नDistrict Mining Task Force meeting chaired by Deputy Commissioner concluded

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्नDistrict Mining Task Force meeting chaired by Deputy Commissioner concluded


 मेदिनीनगर (पलामू)  जिले में अवैध खनन पर रोकथाम को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की गयी।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में सर्वप्रथम बैठक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने अवैध खनन पर किये गये कार्रवाई से उपायुक्त श्री रंजन को अवगत कराया।उन्होंने बताया कि 28 जून से लेकर 25 जुलाई तक अवैध खनन से जुड़े कुल 55 वाहनों को जब्त किया गया है वहीं जुर्माने के रूप में 32.78 लाख रूपए की वसूली की गयी है साथ ही कुल 42 राजसात केस दायर किये गये हैं।जब्त 55 वाहनों में 42 वाहन अवैध बालू के परिवहन से जुड़े है जबकि 13 वाहन अवैध पत्थर से जुड़े थे।सबसे अधिक 10 वाहनों की जब्ती चैनपुर थाना क्षेत्र से की गयी है।


चेक पोस्ट बनाकर,ट्रेंच खोदकर या जो तरीका अपनाना है अपनायें लेकिन हर हाल में अवैध खनन रोकें:उपायुक्त

बैठक में डीसी श्री रंजन ने सभी अंचलाधिकारियों व थाना प्रभारियों से कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र अंतर्गत वैसे नदी को चिन्हित करें जहां से अवैध बालू का उठाव होता है,उसके पश्चात उस रुट में चेक पोस्ट स्थापित कर वहां से आवागमन कर रहे प्रत्येक वाहनों की एंट्री रजिस्टर में सुनिश्चित करें साथ ही आवश्यकता अनुरूप नदी से निकलने वाले रास्ते के बीच ट्रेंच खोदकर रास्ता को भी अवरोध करें या अपने स्तर से कोई अन्य कार्रवाई करें लेकिन यह सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी किसी प्रकार का कोई अवैध खनन न हो पायें।उन्होंने एनजीटी के नियमों का अक्षरशःपालन कराने के निर्देश दिये।उन्होंने सभी अनुमंडल

पदाधिकारियों,अंचलाधिकारियों व थाना प्रभारियों से अपने क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन के प्रति पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने की बात कही।

 सभी अनुमंडल पदाधिकारी निरीक्षण का रिपोर्ट जिला को भेजना सुनिश्चित करें:डीसी

उपायुक्त श्री रंजन ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को उनके क्षेत्र अंतर्गत माइनिंग या बालू घाटों का निरंतर रूप से निरीक्षण करने की बात कही साथ ही प्रत्येक 15 दिनों में निरीक्षण का समेकित रिपोर्ट यथा कितनी कार्रवाई की गयी,कितनी प्राथिमिकी दर्ज की गयी,कितने वाहन जब्त हुए ये सारे बिंदुओं पर प्रतिवेदन जिला को देने की बात कही।मौके पर पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन,वन प्रमंडल पदाधिकारी,अपर समाहर्ता,तीनों एसडीओ,एसडीपीओ समेत सभी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं