AD

Breaking News

तमिलनाडु में बसपा नेता की हत्या के विरोध में हुसैनाबाद में कैंडल मार्चCandle march in Hussainabad to protest against the murder of BSP leader in Tamil Nadu

तमिलनाडु में बसपा नेता की हत्या के विरोध में हुसैनाबाद में कैंडल मार्च

Candle march in Hussainabad to protest against the murder of BSP leader in Tamil Nadu

एसडीएम,के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम दिया पत्र, हत्यारो को फांसी देने की मांग


हुसैनाबाद,पलामू बीते 5 जुलाई को तमिलनाडु राज्य में बसपा प्रदेश अध्यक्ष श्री के आर्मस्ट्रांग की निर्मम हत्या के विरोध में देश भर में बसपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश हैं वही पलामू जिला अध्यक्ष अजय कुमार भारती के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हुसैनाबाद में कैंडल मार्च सह श्रद्धांजलि सभा निकाली गई। कार्यक्रम से पूर्व अनुमण्डल पदाधिकारी के मध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया गया,

श्री के आर्मस्ट्रांग की हत्या की सीबीआई जांच कराने,हत्यारो को फांसी देने,श्री के आर्मस्ट्रांग के परिवार को सुरक्षा देने,पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता एवं पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति पर हो रहे अत्याचार को रोक लगाने जैसी मांग सामिल हैं।कार्यक्रम शहर के जेपी चौक से मुख्य बाजार अम्बेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया,मौके पर जिला अध्यक्ष अजय भारती ने कहा श्री के आर्मस्ट्रांग गरीबो दलितों के अवाज थे वे अपने घर पर टहल रहे थे और चार से पांच हमलावरों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिया हम सब लोग इसकी कड़ी निंदा करते हैं और बहुजन समाज व बहुजन के आवाज उठाने वाले लोगो की सरकार सुरक्षा की मांग करता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं