रोजा ए आशुरा पर शियाओं का कदीमी जुलूस इमाम हुसैन की याद में हुसैनाबाद में निकला Kadimi procession of Shias on Roza-e-Ashura took out in Hussainabad in memory of Imam Hussain.
रोजा ए आशुरा पर शियाओं का कदीमी जुलूस इमाम हुसैन की याद में हुसैनाबाद में निकला Kadimi procession of Shias on Roza-e-Ashura took out in Hussainabad in memory of Imam Hussain.
बीएसपी नेता शेर अली व राजू मेहता के इलावा हज़ारों लोग रहे मौजूद
हुसैनाबाद /पलामू: इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम की दसवीं तारीख़ को आज शिया समुदाय ने गांधी चौक स्थित ज़ंजीरी मातम किया, आज ही के दिन हज़रत इमाम हुसैन अपने साथियों, परिवार वालों,वा दोस्तों के साथ शहीद हो गए थे, कहा जाता है कि
10 अक्टूबर, 680 ई. (61 हिजरी में मुहर्रम की 10वीं तारीख़) को लड़ी गई कर्बला की लड़ाई इस्लामी इतिहास की एक निर्णायक महत्वपूर्ण घटना है। यह लड़ाई वर्तमान इराक़ के एक शहर कर्बला में हुई थी और यह उमय्यद ख़लीफा यज़ीद प्रथम की सेनाओं और पैग़म्बर मुहम्मद के नवासे हुसैन इब्न अली के समर्थकों के एक छोटे समूह के बीच लड़ी गई थी।
कर्बला में हुए शहीदों की याद में आज हुसैनाबाद के शिया समुदाय के लोगों ने हुसैनाबाद के मुख्य बाज़ार गांधी चौक स्थित जमकर ज़ंजीर वा ब्लेड के इलावा तलवार से खुद को लहुलुहान किया मातम के वक्त हुसैनाबाद बीएसपी युवा नेता शेर अली वा राजू मेहता के इलावा हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे , वाज़य कर दूं कि हुसैनाबाद वक्फ वसला बेगम सदर इमाम बारगाह में मुख्य रूप से दस दिन से लगातार मजलिस वा मातम होता रहा है वही मुहर्रम के दसवें दिन
सदर इमामबारगाह से जुलूस अज़ा निकलकर गांधी चौक होते हुए हुसैनाबाद कर्बला पहुंचा,
जुलूस का नेतृत्व मुतवल्ली सैयद हसनैन ज़ैदी कर रहे थे। जूलूस में मार्सिया पढ़ने वालों में तनवीर हुसैन, मिर्ज़ा अमीन, सैयद मोहमद रज़ा, सैयद रज़ा इमाम, नैयर रज़ा, बाक़र हुसैन आदि थे। वहीं मातमी जुलूस में
नौहाख़ानी सैयद मिसम रिज़वी, मिर्ज़ा समीर, सैयद हाशिम अली, सैयद नक़ी ईमाम, सैयद हसन अली, मिर्ज़ा इस्लाम, अखलाक रिज़वी, शाहिद हुसैन, जैद मिर्ज़ा आदि ने किया। मातमी जुलूस में डॉ नादिर रिज़वी सैयद,
सैयद तकी रिज़वी, मिर्ज़ा नेहाल, सैयद गज़म्फ़र हुसैन, सैयद फख़रू हुसैन, गौहर मिर्ज़ा, क़मर मिर्ज़ा, सैयद तबारक ज़ैदी, सैयद कामिल हुसैन, इकबाल हुसैन, सैयद काशिफ रिज़वी, सैयद वारिस हुसैन, सैयद सरकार हुसैन, सैयद इब्ने हसन, सैयद मोतल्लिब हुसैन आदि थे।
कोई टिप्पणी नहीं