AD

Breaking News

गोरियवटा में कुकही नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिलीApproval received for construction of bridge on Kukhi river in Goriyavata.

गोरियवटा में कुकही नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिली Approval received for construction of bridge on Kukhi river in Goriyavata.

हुसैनाबाद/पलामू हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हुसैनाबाद हरिहरगंज की सभी महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों व पुल पुलिया का निर्माण कराया जा चुका है। कुछ पर कार्य चल रहा है। 

हैदरनगर के सुदूरवर्ती गांव गोरियवटा छठ घाट के पास कुकही नदी पर पुल निर्माण कार्य की मांग लगातार ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी। इस पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को पांच किलो मीटर घूम कर गांव में आना जाना पड़ता है। पुल का निर्माण हो जाने से गोरियवटा गांव की दूरी दो किलो मीटर हो जायेगी। इस पुल को स्वीकृति मिलने से गोरियवटा के ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। 

ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है। श्री सिंह ने कहा है कि वह लगातार क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करते हैं। जनता से उन्होंने जो वादा किया था, उसे पूरा करना उनका दायित्व है। उन्होंने कहा कि जनता से किया गया वादा पूरा कर उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने में उन्हें काफी खुशी होती है। उन्होंने कहा कि कुकही नदी पर पुल निर्माण हो जाने से गोरियवटा दहपर गांव के अलावा अन्य कई गांव के लोगों को लाभ होगा। विधायक श्री सिंह ने कहा कि बड़ी सड़कों के बाद अब गांव की छोटी छोटी सड़कों का निर्माण कराने की दिशा में वह आगे बढ़े हैं। ग्रामीण कार्य विभाग से हुसैनाबाद की अन्य कई सड़कों को भी स्वीकृति दिलाई गई है। 

विधायक ने बताया कि जल्द ही निविदा निकलने के बाद सड़कों व पुल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही बचे हुए कार्यों को भी धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया है की वह निर्माण कार्यों पर नजर रखें, अगर निर्माण कार्यों में गड़बड़ी होती है तो तत्काल सूचना दें, कार्रवाई की जायेगी। निर्माण कार्यों में किसी के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। हर हाल में निर्माण करा रहे लोगों को गुणवत्ता का खयाल रखना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं