संत मरियम के 3 छात्रों ने नीट परीक्षा में लहराया3 students of Saint Mary's hoisted the flag in NEET exam परचम
संत मरियम के 3 छात्रों ने नीट परीक्षा में लहराया परचम
3 students of Saint Mary's hoisted the flag in NEET exam
![]() |
Neet ke छात्रों की छवि |
Palamunews: डाल्टनगंज,देश की कठिन परीक्षा में शुमार महत्वपूर्ण परीक्षा एन.टी. ए.द्वारा आयोजित नीट 2024 की परीक्षा में मेदिनीनगर के छात्रों के सर्वांगीण विकास को कृत संकल्पित प्रतिष्ठित विद्यालय संत मरियम स्कूल के छात्रों ने सफल होकर विद्यालय, अपने माता-पिता समेत पूरे पलामू को गौरवान्वित किया है। विदित हो की चिकित्सक बनने का सपना सजोये देश के लाखों छात्र इस कठिन परीक्षा में बैठते हैं,जिसमें एक स्कूल से 3 विद्यार्थी का चयन अति महत्वपूर्ण है। इस विद्यालय की छात्रा आकांक्षा भारती सुपुत्री डॉक्टर ओम प्रकाश भारती ने 689 अंक,99.77परसेंटाइल पिंकी कुमारी सुपुत्री संतोष महतो 649 अंक 98.68 परसेंटाइल, प्रियांशु कुमार पुत्र श्री सतेंद्र प्रसाद 635 अंक 98.11 परसेंटाइल प्राप्त किया। इन सभी छात्रों को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त करने का अवसर मिलेगा,जो एक सफल चिकित्सक बनकर देश के लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे सकेंगे।
![]() |
अविनाश देव |
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने बताया कि छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिवार गौरवांवित है । यह सफ़लता कुशल और अनुभवी शिक्षकों के बेहतरीन मार्गदर्शन और छात्रों के मेहनत के संयुक्त परिश्रम का परिणाम है ।निश्चित तौर पर आने वाले समय में विद्यालय से और अधिक बच्चे इस प्रकार की सभी कठिन परीक्षाओं में सफल होंगे । इस सत्र से नीट और आईआईटी जैसे कठिन परीक्षाओं के बेहतरीन तैयारी के लिए वर्ग 11 वीं के प्रारंभ से ही इसके तैयारी पर शिक्षकों द्वारा केंद्रित किया जाएगा।
पूरे प्रबंधन ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं