AD

Breaking News

मतदान केंद्र बदलाव होने पर लोहबंधा गांव के मतदाताओं में आक्रोश, वोट बहिष्कार का किया ऐला palamu jharkhand news

मतदान केंद्र बदलाव होने पर लोहबंधा गांव के मतदाताओं में आक्रोश, वोट बहिष्कार का किया ऐला Voters of Lohbandha village angry over change of polling station, call for vote boycott

विरोध करते हुए ग्रामीणों ने की मांग

बुथ संख्या 229 से रीलोकेट किए गए बुथ संख्या 231 की 12 किलोमीटर है दूरी_
मतदान केंद्र संख्या 229 पर तीन गांव के  कुल 801 मतदाताओं की है संख्या _
हुसैनाबाद/पलामू/झारखंड-
रिपोर्ट वा मसूद आलम

पलामू जिला के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती बुथ संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा को बदलाव करते हुए बुथ संख्या 231 स्तरोन्नत उच्च विद्यालय महुडंड (दक्षिणी भाग) रीलोकेट करने पर  उक्त मतदान केंद्र के तीन गांव लोहबंधा, नासोजमालपुर, नइया गांव के मतदाताओं ने काफी आक्रोश जताया है।

इस दौरान आक्रोश जताते हुए उक्त मतदान केंद्र के मतदाताओं को कहना है कि हम सभी मतदाता अपने मूल मतदान केंद्र संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा को बदलाव करने पर जिला प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए नाराज़गी जताई है व मतदाताओं ने कहा कि बदलाव किए गए बुथ संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा से बुथ संख्या 231 स्तरोन्नत उच्च विद्यालय महुडंड (दक्षिणी भाग) की दूरी 12 किलोमीटर है।

मौके पर मतदाताओं को कहना है कि अभी के समय में इस चिलचिलाती धूप में 12 किलोमीटर दूर पर स्थित बदलाव किए गए बुथ संख्या 231 पर जाकर मतदान करने से असमर्थ जताते हुए इंकार किया है। व कहा कि हमलोग सभी मतदाता 1998-99 ई० से हुए लोकसभा व विधानसभा के आम चुनाव में मतदान अपने मूल मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा में स्थाई रूप से लगातार पांच से छः बार से मतदान  करते आयें है। 

व कहा कि हम सभी मतदाता अपने बुथ संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा पर ही अपना मतदान करेंगे। हमलोग की मांग पर पहल नही किए जाने पर बाध्य होकर सभी मतदाताओं ने सामुहिक रूप से वोट बहिष्कार करेंगे। व आगे कहा कि कुछ दिन पूर्व ही पलामू पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन, हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो, सीआरपीएफ पदाधिकारी व  हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी पियूष कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार के द्वारा बुथ संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा को निरीक्षण किया गया है कि यहां के मतदाताओं का क्या परेशानी है सभी आला अधिकारी अवगत हैं।

विदित हो कि मतदान केंद्र संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा के कुल मतदाताओं की संख्या 801 है जिसमें पुरुष मतदाता 429 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 372 है।

कोई टिप्पणी नहीं