AD

Breaking News

Sonam wangchuk की बिगड़ी तबीयत,20 वें दिन प्रधान मंत्री वा अमित शाह को दिया संदेशSonam Wangchuk's health deteriorated, message given to Prime Minister or Amit Shah on the 20th day

Sonam wangchuk की बिगड़ी तबीयत,20 वें दिन   प्रधान मंत्री वा अमित शाह को दिया संदेशSonam Wangchuk's health deteriorated, message given to Prime Minister or Amit Shah on the 20th day

Sonam wangchuk 

Laddakh: सोचिए - 11 डिग्री सेल्सियस जब कहीं का मौसम हो तो वहां के लोगों का आलम क्या होगा ? और वैसे मौसम में बगैर खाए पिए हुए सिर्फ नमक पानी के सहारे अगर कोई शख्स 20 दिनों से लगातार अपने लद्दाख के वासियों के लिए हक की लड़ाई लड़ रहा हो और आमरण अनशन पर बैठा हो तो उसका आलम क्या होगा ? उसपर से वैसे शख्स की भी अगर खबर गोदी मीडिया में  ना आए और और वैसी खबरें आपको देखने और सुनने को ना मिले तो सोचिए कि  चौथा स्तंभ कहां है ? और उसका दायित्व कितना बचा है? 


लगातार सोनम वांगचुक   20 दिनों से लद्दाख के हुसैनी  पार्क में अपने सैकड़ों नगर वासियों वा दूर दराज से आए लोगों के साथ आमरण अनशन पर बैठे  हैं ।

और सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि लद्दाख के  लोगों को जो भीमराव अंबेडकर के बने हुए कानून के मुताबिक  हक मिलना चाहिए। वह वर्तमान सरकार  से लद्दाख को संरक्षण करने के लिए  आवाज बलंद कर रहें हैं । सोनम वांगचुक एक विडियो शोशल मीडिया के youtub के ऑफिशियल चैनल पर पोस्ट करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने जो 2019 में लद्दाख  से वादा किया था संरक्षण का वह वादा पूरा करें। सोनम वांगचुक ने कहा की मोदी सरकार  जिस वादे के सहारे भारी मतों से विजई हुई थी आज वो वादा झूठा साबित हो रहा । 

लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांगों के लिए , Calimete fast का नाम से  चलने वाला आमरण अनशन का बीसवें दिन तक कोई सुधि लेने वाला नहीं है । सोनम वांगचुक ने 20 वे  दिन के अनशन के आखिरी पड़ाव पर अपनी लड़खड़ाती हुई आवाज में कहा कि मैं खुद को कमजोर महसूस कर रहा हूं 20 दिन मेरे अनशन को पूरा होने को है मगर सरकार की ओर से कोई सुधि लेने को नहीं आया ।

सोनम वांगचुंग ने एक इंटरव्यू  का जिक्र करते हुए कहा की अमित शाह  इंटरव्यू  कह रहे थे  कि मैं जैन नहीं हूं । उनका भाषण सुन रहा था उसमें उन्होंने कहा है की मैं वैष्णव हिंदू हूं वैष्णव हिंदू की परिभाषा अलग  होंगी मगर मुझे जो अच्छा लगा वो ये लगा की 

वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे।

इस दोहे को दोहराते हुए उन्होंने एक संदेश देते हुए कहा की अमित शाह जी वैष्णव जन वो होता है जो दूसरों की पीड़ा औरों का दुख दर्द को समझे इस लिए मेरा कहना है की वो लद्दाख के लोगों दुख दर्द को समझे तब वह वैष्णो हिंदू है।  सोनम वंचिंग में आगे कहां की अमित शाह  जी वैष्णव हिंदू वो  होते है  जिसके दिल में मन में अहंकार जिद  अहम न हो ना रखें  वो वैष्णव होते है इसलिए हम ने सोचा ये आप को याद दिलाऊ ।

वहीं सोनम वांगचुक ने मोदी जी से अपना संदेश साझा करते हुए अपने अनुसार कहा की मोदी जी आप तो राम के बहुत बड़े भक्त है आपने राम मंदिर बनवाए, मगर राम का आदर्श क्या है  राम चरित्र मानस में लिखा है की 

रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन ना जाए।

प्राण जाए पर वचन न जाए जिस तरह से राम ने एक आदर्श कायम किया 14 वर्षों तक वनवास में रहे मगर वचन को टूटने नहीं दिया उसी आदर्श पर मोदी जी चलते हुए अपने वचन को लद्दाख वासियों के लिए याद रखें क्यों की आप ने भारी मतों से उन्हीं वचनो के सहारे दो उप चुनाव जीते है । इसलिए मैं ये उम्मीद करता हूं की आप अपने आदर्शों का पालन करेंगें ओर राम जी के आदर्शों पर चलते हुए लद्दाख वासियों को उनका हक देंगें उम्मीद करता हूं न अमित शाह जी ना नरेंद्र मोदी जी अपने आदर्शों से   गिरेंगे न राम जी के आदर्श को गिरने देंगे।।

सोनम वांगचुक के लिए X पर क्या है लोगों की राय?

Sadaf Afreen लिखते हुए कहती है की Sonam Wangchuk जी पिछले 20 दिनो से अनशन पर है!


उन्हे देख कर लग रहा है कि उनकी तबियत सही नही है!

पर सत्ता पक्ष के लोग इन्हें बिलकुल ही नज़रंदाज़ कर दिया है!

बता दूं कि सोनम वांकचुक जी के साथ एक भारतीय सेना का जवान भी अनशन कर रहे है!

और आज उनके साथ 3000 लोग अनशन कर रहे है!

हमारे प्रधानमंत्री जी बिल्कुल खामोश है!

क्या मोदी जी के पास यह खबर नहीं जा रही है??

क्या मोदी जी के 140 करोड़ लोगो का परिवार में यह नहीं आते??

इनकी मांग बस इतनी सी मांग है कि "लद्दाख के जनता को अपने प्रतिनिधियों को चुनने का मौका मिले" और "लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा ।।

सोनम वांगचुक एक ऐसे व्यक्ति है जिन्हे अबतक दर्जनों आवर्ड मिल चुके हैं ।

सोनम वांगचुक की जीवन शैली से प्रेरित होकर फिल्म मेकर ने एक फिल्म बनाई जो काफी दर्शकों ने सराही , उस फिल्म का  नाम 3 इडियट है जो बॉक्स आफिस पर खूब सराही गई।  फिल्म में सोनम वांगचुक के किरदार को मशहूर अभिनेता आमिर खान ने निभाया है।  सोनम वांगचुक को रियल हीरो का भी आवर्ड से नवाजा जा चुका है।

सोनम वांगचुक  की पैदाइस यानी जन्म 1 सितंबर 1966 को हुई थी।

सोनम वांगचुक का आमरण अनशन कब तक रहेगा जारी?

एक बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें कहते हुए सुना गया की 21 वें दिन उनका अनशन रोक दिया जाएगा , ये न समझें की अनशन खत्म  हो जाएगा जब तक हमारी मांगें नहीं मिलती अनशन जारी रहेगा, उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि 21 - 21 दिनों के चरणबद्ध तरीके से यह अनशन जारी रहेगा ।

 ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि देश में चुनाव को होने  को है अगर चुनाव नहीं होता तो लगातार अनिश्चित कालीन आमरण अनशन चलता रहता चुनाव के कारण इस तरह से निर्णय लेना पड़ रहा है।

Sonam wangchuk की X की पोस्ट क्या है कहिती

उन्होंने X पर अपने ट्विटर हैंडल से कई पोस्ट वीडियो की तर्ज पर जारी करते हुए कहा है कि अनशन के 20 वें में दिन ढाई हजार से ज्यादा लोग   कड़कड़ाती  ठंड में खुले आसमान के नीचे हमारे साथ मौजूद रहे मैं उन सभी का धन्यवाद अदा करता हूं उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में कई जगह लोग मेरे अनशन को समर्थन करते हुए मार्च निकाला और अपनी मांगों को अपने अधिकारों के सरकार के प्रति आवाज बुलंद करते हुए नजर आए हैं मैं उन सभी का धन्यवाद आदर करता हूं ।।

कोई टिप्पणी नहीं