अभिभावकों के उम्मीदों पर खरा उतरेगी संत मरियम स्कूल: अविनाश देव Saint Mariam School will live up to the expectations of parents: Avinash Dev
अभिभावकों के उम्मीदों पर खरा उतरेगी संत मरियम स्कूल: अविनाश देव Saint Mariam School will live up to the expectations of parents: Avinash Dev
![]() |
अविनाश देव |
संत मरियम में नामांकन हेतु अंतिम चरण में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 200 से अधिक बच्चों ने लिया भाग
मेदिनीनगर: पलामू जिले के सुप्रसिद्ध संत मरियम आवासीय विद्यालय अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के उत्कृष्टता हेतु कटिबद्ध है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी कौशल व अन्य गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखती है, जो कि इस विद्यालय के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अवल आकर विद्यालय के साथ-साथ जिले के नाम का भी परचम लहरा रहे हैं। यही कारण है कि विद्यालय में नए सत्र प्रारंभ होते ही अभिभावकों की भीड़ उमड़ने लगती है। विदित हो की इस विद्यालय में नामांकन हेतु अब तक तीन चरण में परीक्षा आयोजित हो चुकी है, और अंतिम चरण में नामांकन के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।
जिसमें 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जिसका रिजल्ट आगामी 3 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को प्रकाशित किया जाएगा। इसके उपरांत मेरिट के अनुसार बच्चों का नामांकन लिया जाएगा। मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने अभीभावकों व परीक्षार्थियों की हौसला अफजाई एंव उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हुए कहा जिस तरह से अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन इस विद्यालय में जिस उम्मीद से करा रहे हैं।
मैं उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करूंगा। इस विद्यालय के बच्चे शैक्षणिक ज्ञान के साथ- साथ उन्हें राष्ट्रवाद,समाजवाद आदर्शवाद, नैतिक मूल्य, सांस्कारिक ज्ञानों से परिपूर्ण करना बेहद आवश्यक है, जो की यह सभी गुण विद्यार्थियों के उत्कृष्ट व्यक्तित्व विकास के सहयोगी है।
साथ ही साथ यह भी प्रयास रहेगा की इस विद्यालय के बच्चे परीक्षा में ही उत्तम नहीं बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त कर अपने सपनों को उड़ान दे सकेंगे। साथ हीं इन्होंने कहा कि इस विद्यालय में नए सत्र की प्रारंभ 5 अप्रैल से हो रही है, जो कि बच्चे नए सिरे से जोश, जुनून और उमंग के साथ शिक्षा ग्रहण करेंगे और खासकर यह विद्यालय लड़को एवं लड़कियो के लिए बेहतर छात्रावास प्रदान कर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं