मुख्तार अंसारी के बेटे ने पोस्मार्टम कराने से किया इंकारMukhtar Ansari's son refused to undergo postmortem
मुख्तार अंसारी के बेटे ने पोस्मार्टम कराने से किया इंकार Mukhtar Ansari's son refused to undergo postmortem
मुख्तार अंसारी की मौत पर देश के कई बड़े नेताओं ने क्या कहा
उत्तर प्रदेश: इस वक्त की बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया है।
ग़ाज़ीपुर, काली बाग कब्रिस्तान में पांच बार एमएलए रह चुके मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। उनके बेटे ने उमर ने उनके पोस्मार्टम दिल्ली में रिम्स ने कराने की मांग की है ।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने क्या कहा उनकी मौत पर
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा की ''मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक है। मुख्तार अंसारी के दादाजी का नाम मुख़्तार अहमद अंसारी था जो स्वतंत्रता सेनानी तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है। उनके "नाना ब्रिगेडियर उस्मान" ने जम्मू-कश्मीर के नौशैरा और झांगर इलाके को पाकिस्तान के हिस्से में जाने से रोका था ।
https://twitter.com/AHindinews/status/1773641096360263992?t=YACoPnG1e2LMq5dghSCkfQ&s=19
पाकिस्तान लगभग इन दोनों इलाके पर कब्जा करने ही वाला था, लेकिन ब्रिगेडियर उस्मान ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था मोहम्मद अली जिन्ना ने ब्रिगेडियर उस्मान को पाकिस्तान सेना चीफ बनाने का आफर दिया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था हर साल 6 फरवरी को नौशेरा दिवस मनाया जाता है।
इतिहास के पन्नो में उनके खानदान की कुछ गाथाएं दर्ज है ।
क्या है ताजा खबर पोस्मार्टम के बारे में?
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और विधायक पंकज सिंह ने कहा, विपक्ष बातें कहता रहता है। विपक्ष को कोई गंभीरता से नहीं लेता. पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है..सबकुछ साफ हो जाएगा।
पोस्मार्टम की पुष्टि पर क्या कहा मुख्तार अंसारी के बेटे ने
सौजन्य से ANI ke पुत्र ने क्या कहा |
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बताया, "अभी पोस्टमार्टम शुरू नहीं हुआ है.मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बताया, "हमने लिखित में दिया है कि दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों से पपोस्टमार्टम करवाया जाए। हमें यहां की चिकित्सा प्रणाली और शासन-प्रशासन पर विश्वास नहीं है... पंचनामे की सारी चीजें हो गई हैं। DM को फैसला करना है..."
मुख्तार अंसारी की मौत पर उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP विक्रम सिंह ने कहा
कार्डियक अरेस्ट के बाद मुख्तार अंसारी की मौत पर उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP विक्रम सिंह ने कहा, "न्यायिक अभिरक्षा में यदि किसी की भी मृत्यु होती है तो ये एक गंभीर विषय है और उसके बारे में एक प्रक्रिया बनी हुई है... जब मुख्तार अंसारी पंजाब से उत्तर प्रदेश लाए गए थे तब भी उनकी गंभीर अवस्था थी। इससे पहले भी, वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अदालत को मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराया था और कहा था कि उन्हें चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है... उसके बाद, उन्हें सभी उचित चिकित्सा उपचार प्रदान किए गए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसके बावजूद कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मृत्यु हो गई... "
Asaduddin Owaisi ने मौत पर क्या कहा ट्विट कर
इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इ
लैहीरा जिऊन अल्लाह से दुआ है के वो मुख्तार अंसारी की मग़ाफ़िरत फ़रमाए, उनके ख़ानदान और उनके चाहने वालों को सब्र -ए-ज्मील अता करे ग़ाज़ीपुर की अवामने अपने चहीते बेटे और भाई को कोखो दिया। मुख़्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था कि उन्हें ज़हर दिया गया था। बावजूद इसके, सरकार ने उनके इलाज पर तवज्जोह नहीं दिया। निंदनीय और अफसोसजनक।
कोई टिप्पणी नहीं