AD

Breaking News

बिन बुलाए शादी समारोह में पहुंचे हुसैनाबाद एसडीओ आशीष गंगवार,लोग भड़केHussainabad SDO Ashish Gangwar arrived at the wedding ceremony uninvited, people got angry

बिन बुलाए शादी समारोह वा दस्तार बंदी में पहुंचे हुसैनाबाद एसडीओ आशीष गंगवार,लोग भड़के Hussainabad SDO Ashish Gangwar arrived at the wedding ceremony and Dastarbandi uninvited, people got angry

हुसैनाबाद एस डी ओ से सवाल पूछते लोग

डीजे की दहाड़ से हुसैनाबाद एसडीओ की खुली नींद नाच गाना कराया बंद


हुसैनाबाद /पलामू हुसैनाबाद के नगर पंचायत मुख्य बाजार स्थित महावीर जी भवन में हो रहे भव्य शादी समारोह में हुसैनाबाद एसडीओ आशीष गंगवार के बिन बुलाए पहुंचने से लोग भड़क गए।भड़कने की वजह लोगों  द्वारा  कई रूप में बताई जा रही है 

डॉक्टर नादिर रिज्वी वा अन्य उपस्थित लोग
एक बुद्धजीवी ने अपनी आखों देखी बताया की मैं लड़का पक्ष हुसैनाबाद वार्ड  नंबर आठ निवासी ललन गुप्ता  के दो पुत्र आनंद कुमार वा अभिषेक कुमार की सामूहिक शादी समारोह में निमंत्रण पर  उपस्थित था।
हुसैनाबाद एस डी ओ आशीष गंगवार को भड़कता देख मैं  हुसैनाबाद एसडीओ की बकझक को सुनने उनके करीब पहुंचा जहां बहस हो रही थी । बारातियों वा उपस्थित लोगों के करीब जाकर  उनके के भड़कने की मुख्य कारण को समझना चाहा तो  सुनने को मिला की  बारात में  डी जे  बजा रहे लोगों को उन्होंने हड़काते हुए बंद करा दिया है।
नाच गाना कर रही महिलाए बच्चे बच्चियों में भी हड़कंप मच गया  था जिससे मौजूद  अन्य लोगों में भी हड़कंप की स्थिति देखी गई। उपस्थित महिलाएं बच्चे अंबेडकर चौक से महावीर जी भवन की ओर तेज कदमों से जाते दिखाई
दिए।


बूढ़े लोग हुसैनाबाद एसडीओ के तेवर को देख एक दम से घबराए हुए थे , और हुसैनाबाद एसडीओ आशीष गंगवार के हिटलर रवैए से नाराज थे ।  उपस्थित समारोह में मौजूद युवकों वा बारातियों में रोश देखने को भी मिला । 
आम तौर पर माहौल को खुशनुमा बनाते हुए शादी के कार्य को सम्पन्न किया जाता है। लोगों का नाचना गाना और लाउडस्पीकर या डी जे बजाना ये आम बात है। अगर इससे किसी को या किसी समुदाय को थोड़ी बहुत परेशानी महसूस होती भी है तो बर्दाश्त कर लेता है और किसी के खुशी में कोई खलल नहीं डालता है। 

विवाह मंडप तथा इस्लामिक दस्तारबंदी  कार्यक्रम में पहुंच कर लोगों को हड़काते हुए धमकाना ये एस डी ओ साहब के तानाशाही व्यवहार को दर्शाता है। कल की घटना के बारे में कुछ बुद्धजीवियों ने कहा की एसडीओ आशीष गंगवार का बारातियों के जश्न पर लाठी तानना अशोभनीय था । 

मुस्लिम समुदाय के लोगों पर एसडीओ का फूटा गुस्सा,एसडीओ के रवैए का क्यों किया विरोध

हुसैनाबाद के मदरसा खैरूल इस्लाम में एक दसतार बंदी का प्रोग्राम मदरसा परिसर में  हो रहा था ,कुरान का तीस पारा याद किए जाने के उपलक्ष्य में  चार बच्चों को सम्मानित करते हुए उन्हें सार्टिफिकेट दिए जाने के लिए मदरसा खैरुल  इस्लाम में सुनियोजित तरीके से प्रशासनिक अनुमति लेते हुए एक प्रोग्राम किया जा रहा था ।

उसी  रात शादी समारोह में बज रहे डीजे की धुन को बंद कराने के बाद हुसैनाबाद एसडी ओ मदरसा परिसर के बाहर लगे लाउड स्पीकर को  बंदकरने के लिए आकार कहने लगे तभी मुस्लिम समुदाय ने विरोध किया और कहा की जब कुछ दिन पूर्व साउंड क्वालिटी की प्रतियोगिता आयोजित कि जा रही थी तो आप कहा थे? तो एसडीओ भड़क गए और कहा की हमारी नींद खराब हो रही दिन भर काम करूं रात में सोने नहीं दिया जा रहा ,और लोगों का आलम क्या हो रहा होगा? हमने डीजे वाले को भी हड़काया है,ये सब  भी बंद करो जाओ जिसको जाना है जाकर केस करे हम देख लेंगे । कार्यालय ने अनुमति दी है और हमको ही याद नहीं है । हमीं को पढ़ा रहे हो ?

जवाब में पर्मिशन के बाद ही प्रोग्राम  हो रहा ऐसा कमिटी वालों ने कहा।
जलसा करने हेतु दिए आवेदन की छाया प्रति 

तभी हुसैनाबाद एसडीओ परमिशन देखने की जिद करने लगे , जब उनको कहा गया की आप के पास भी उसकी प्रतिलिपि होगी जांच कीजिए और अंततः माइक बंद करने का आदेश देते हुए लौटते दिखाई दिए । कुल मिला कर काफी देर तक अपना रोब दिखाते नजर आए । 
वहीं दूसरी ओर बहुत संतोष के साथ दोनो समुदाय के लोगों ने उनके रोब पर तीखा सवाल खड़ा किया । मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सौहार्द की मिशाल पेश करते हुए  कहा की शादी किसी की रोज रोज नहीं होती उनलोगो से हमलोगों को कोई दिक्कत नहीं है। बाजा इधर बज रहा नींद आप की खराब हो रही, हम दोनो समुदाय के लोग अपना अपना प्रोग्राम कर रहे किसी को किसी से आपत्ति नहीं है।बोलिए प्रोग्राम बंद कर देते है!
 जवाब मिला नहीं साउंड कम करें । प्रोग्राम देर रात  तक तक चलता रहा।

शादी करने आए लड़की पक्ष वालों में भी था क्यों भय व्याप्त

बंसी धर नगर जिला गढ़वा  झारखंड निवासी अंजली कुमारी पिता स्वर्गीय सुग्रीव प्रसाद आर्य का परिवार के इलावा काजल कुमारी पिता स्वर्गीय अनंत कुमार बिहार के मुजफ्फर पूर से  हुसैनाबाद आया हुआ था। परिवार के लोगों ने बगैर डी जे बजाय शादी की अन्य रस्मो को अदा किया। हुसैनाबाद में आकर महावीर जी भवन में शादी कर रहा परिवार हुसैनाबाद एसडीओ के रवैए से डरा सहमा सा था 
क्यों था  शादी समारोह का भव्य रूप
हुसैनाबाद जवाहिर साव गली निवासी ललन गुप्ता के दो पुत्र की एक साथ हो रही थी शादी। 

लड़की पक्ष वाले की उपस्थिति,कहा से आए थे लोग

पलामू के हुसैनाबाद में शादी करने के लिए लड़की पक्ष के दोनो परिवार के लोग  बिहार के मुजफ्फर पूर वा झारखंड के गढ़वा जिला से आए हुए थे ।

बसपा नेता शेर अली वा अन्य उद्घाटन करते हुए 
मदरसा खैरूल इस्लाम के आयोजन क्यों था खास

नूरानी रात के आगोश में हुई दस्तार बंदी, जलसा सम्पन 

मौलाना मंजर हुसैन वा दीगर ओल्माओ ने सामूहिक रूप से बांधा अमामा 
हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के मदरसा खैरुल इस्लाम परिसर में अराकिन कमिटी मदरसा खैरुल इस्लाम परिसर में सोमवार की रात सयाहे ला मका कॉन्फ्रेंस में दस्तार बंदी की गई। जलसा का उद्घाटन दुनियावी रस्मो रिवाज के अनुसार हुसैनाबाद हरिहरगंज विधान सभा पूर्व बसपा प्रत्याशी युवा शेर अली, वरिष्ट पत्रकार सैयद ,  नौशाद,सैयद मशरुर अहमद, गयासुद्दीन सिद्धिकी, सुहैल आलम, मौलाना हसन फैजी, ने संयुक्त रूप से फीताकाट कर किया, 
जलसे में झारखंड,बिहार, उतर प्रदेश, के दर्जनों  उलमा ऐ कराम तशरीफ फरमाए थे।  जिनके पवित्र हाथों से मदरसा खैरुल इस्लाम से कुरआन पाक मुकम्मल हिफ्ज करने वाले चार हुफफाज ए कराम के सरो पर दस्तार ए हिफ्ज़ सजाया गया

 जलसे की अध्यक्षता हाफिज खुर्शिद अनवर नूरी ने की, संचालन हाफिज लाल मोहम्मद ने किया, जलसे की शुरुआत  तिलवाते कुरआन पाक से हुआ, इस मौके पर जलसा को संबोधित करते हुए मौलाना सैयद मंजर हुसैन ने कहा की जो लोग अल्लाह से लौ लगाते है तो कामयाबी उनकी कदम चूमती है। उन्होंने कहा अल्लाह और प्यारे रसूल के बताए हुए रास्ते में चल कर नेक इंसान बन सकता है, इस्लाम दुनिया वालों को अमन चैन वा भाईचारगी का संदेश देता है, उन्होंने कहा की आज के दौर में लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हो रहें है और होना भी चाहिए लेकिन शिक्षा के साथ साथ दीनी तालीम भी हासिल करने की जरूरत है।

जलसे में हजरत शान अली,नुमान अख्तर,मौलाना अहमद अली खान, हसन फैजी समेत कई उलमा ए कराम द्वार नातिया कलाम पढ़ा गया, कलाम पढ़े जानें के दौरान नारे ए तकबीर अल्लाहु अकबर से पूरा परिसर गूंजती रही,
 इस अवसर पर कार्यक्रम के आगाज में शेर अली ने कहा मदरसा को और बेहतर बनाने की जरुरत है जलसा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी शेर अली ने  आगे कहा की आने वाले समय में मदरसा खैरुल इस्लाम में पढ़ने वाले बच्चों को दीनी तालीम के साथ साथ अन्य शिक्षा भी मुहैया कराई जाएगी, मदरसा कमिटी के साथ साथ सभी लोगों को आगे आना होगा, उन्होंने मदरसा खैरुल इस्लाम से कुरआन पाक को हिफ्ज करने वाले बच्चों को मुबारकबाद देते हुए उनके।उज्वल भविष्य की कामना की,

कार्यक्रम में मुख्य रुप से हजरत हुसैन मोबारक , अमार अशरफ, जमशेदपी रजा, फिरोज आलम नूरी, कलीम नूरी, के अलावा मदरसा कमिटी के अध्यक्ष फिरोज सिद्दीकी, गुलाम मोहम्मद आमीन खान, डॉक्टर एजाज आलम, डॉक्टर नादिर रिज़वी, हाजी अब्दुल मजीद कादरी, मेराज सिद्धिकी, सुहैल सिद्धिकी, साकिर अली, सद्दाम कादरी, हलीम अंसारी, जुल्फिकार अली, डॉक्टर यूसुफ, फरीद खान, शमशेर आलम, इम्तियाज आलम, अशद हुसैन, समेत सैकड़ों लोगों शमिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं