पलामू C S की बड़ी कारवाई: दर्जन भर निजी क्लीनिक सील Big action of Palamu C S: Dozen private clinics sealed
पलामू C S की बड़ी कारवाई: दर्जन भर निजी क्लीनिक सील Big action of Palamu C S: Dozen private clinics sealed
पलामू CS डॉक्टर अनील सिंह |
हुसैनाबाद में हुई छापेमारी कई क्लीनिक छोड़ कर भागे, सीएस ने दिया संदेश
हुसैनाबाद में गुजिश्ता दिनो फर्जी लोगों को भागते हुए देखा गया। वो भी क्लीनिक छोड़ कर क्यों की पलामू C S डॉक्टर अनील कुमार सिंह कई अधिकारियों के साथ निजी क्लीनिक पर छापे मारी करने हुसैनाबाद में पहुंचे हुए थे उन्होंने आरबी सी चैनल से इस छापे मारी में कई क्लीनिक वा कई अल्ट्रा साउंड को सील किए जाने की बात कहीं । उन्होंने खास बात चीत की है अगर आप उसे सुनना चाहें तो हमारे यूट्यूब चैनल rbcchannel पर सुन सकते हैं । आज 5 बजे सुन सकते है उन्होंने एक लम्बी बात चीत के दौरान क्या कहा है।क्या संदेश दिया है।
क्यों हुई कारवाई: ?
हुसैनाबाद में लगातार कुछ दिनों से खबरें छप रही थी की अवैध रूप से क्लीनिक चलाई जा रही , कुछ लोग क्लीनिक का संचालन जिस डॉक्टर के नाम से कराए हुए है वो डॉक्टर की जगह कोई झोला छाप डॉक्टर इलाज कर रहे हैं , गलत इलाज किए जाने की वजह से कई बच्चों की जान चली गई है । कुछ क्लीनिक में ऐसे डिग्री धारी डॉक्टर बनकर इलाज कर रहे जिनके पास डी फार्मा और बी फार्मा की डिग्री है और वो खुद को चाइल्ड स्पेशलिस्ट बनकर लोगों का इलाज कर रहे है। कुछ तो ऐसे भी डॉक्टर हैं जो आयुर्वेद, होमियो पैथ की डिग्री पर धड़ल्ले से एलोपैथ की वो दवाएं लिख रहे जो उनके अधिकार वा समझ से परे हैं कुछ तो सिर्फ किसी MBBS के यहां रहकर अनुभव लेकर निजी क्लीनिक खोलकर धड़ल्ले से एलोपैथ दवा लिख रहे है। और खुद को डॉक्टर प्रस्तुत कर रहे हैं। कई क्लीनिक में दवाओं का भंडारण भी कर उसे मरीजों को दिया जाता है।
बढ़िया कम्पनी के नाम पर मामूली वा कम गुणवत्ता वाली अंग्रजी दवा थमा कर मरीजों से मोटी रकम वसूली करने में लगे हुए है ।
कई ऐसी भी डॉक्टर साहिबा है जो महिला रोग विशेषज्ञ बनकर इलाज करने में लगी हुई है ।
इन्हीं सब खबरों के कारण अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वालों पर अल्ट्रा साउंड चलाने वालों पर एक्सरे कर रहे लोगों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पलामू सीएस डॉक्टर अनील कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ छापे मारी करने हुसैनाबाद पहुंचे हुए थे।
क्यों क्लीनिक छोड़ कर भागे डॉक्टर ?
पलामू सीएस अनील कुमार सिंह ने बताया की कुछ हुसैनाबाद में निजी क्लीनिक वाले अपनी क्लीनिक खुली छोड़ कर भाग गए वैसी क्लीनिक को भी हमलेगों ने सील किया है । उन्होंने कहा की कुछ ने अपने कागजात घर पर रहने की बात बताई और कुछ ने डॉक्टर के बारे बताया मगर उनकी उपस्थिति उस वक्त क्लीनिक में नहीं थी।
कितने लोगों पर हुई कारवाई?
हुसैनाबाद थाना अंतर्गत नगर पंचायत के इलाके में पलामू C S डॉक्टर अनील कुमार सिंह ने अन्य सहयोगियों वा संबंधित अधिकारियों के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दिन में दर्जन भर अवैध संचालित क्लीनिक को अल्ट्रा साउंड एक्सरे सेंटर को सील कर उनसे नोटिस के द्वारा जवाब मांगा है ।
पल्स डाग्नोस्टिक Pulse Diagnostic छतरपुर रोड, वरदान हॉस्पिटल, ज्योति चिल्ड्रेन क्लीनिक, जेड क्लीनिक, रानी हॉस्पिटल, संगम अल्ट्रा साउंड, पलामू डिजिटल एक्सरे छतरपुर रोड , खुशबू क्लीनिक, आदि कई संस्थानों को सील किया गया ।
खबरों को पलामू सीएस की जबानी विस्तार से सुने आज 5 बजे।
पलामू सीएस डॉक्टर अनील कुमार सिंह ने आगे कहा की जिस विधा में आप ने प्रमाण हासिल किया है उसी विधा का इलाज करें न की दूसरे विधा में ,और जिस व्यक्ति को क्लीनिक चलाने को दिया गया है जिस डॉक्टर के नाम से क्लीनिक संचालन के लिए अनुमति ली गई है। उनकी उपस्थिति होना जरूरी है। न की उनके नाम पर दूसरे व्यक्ति इलाज कर रहे हो । ऐसा करना नियम के विरुद्ध है , जो डॉक्टर के नाम पर क्लीनिक चलाई जा रही अगर वो डॉक्टर जिस दिन समय देते है उसी दिन क्लीनिक खोलकर करें , बगैर डॉक्टर की उपस्थिति के क्लीनिक दूसरे लोग न संचालित करें , क्लीनिक में नेम बोर्ड लगाए की कोन से डॉक्टर देखने के लिए उपस्थित रहते है।
पलामू सी एस ने आगे बताया कि अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे लोगों पर आगे भी कार्रवाई होगी उन्होंने मुख्य रूप से यह बातें कहीं की कुछ क्लिनिक वालों ने जिन डॉक्टरों के नाम पर क्लिनिक रजिस्ट्रेशन कराया है वह डॉक्टर किस किस दिन उपस्थित रहते हैं इसकी भी जानकारी लोगों को होनी चाहिए । बगैर उनकी उपस्थिति के उनके नाम पर किलिनिक खोलना नहीं है।
अगर कोई क्लिनिक वाले किसी डॉक्टर का नाम उपयोग अवैध रूप से कर रहे हैं और उन डॉक्टरों को खबर भी नहीं है कि मेरे नाम पर क्लीनिक चलाई जा रही है तो उन पर आने वाले दिनों में मुकदमा दायर किया जाएगा उन डॉक्टरों की पुष्टि के बाद।
आम लोगों के लिए सीएस ने क्या दिया संदेश:
पलामू सीएस डॉक्टर अनील कुमार सिंह ने आम लोगों से अपील किया है की आप जिस भी क्लीनिक में जा रहे आप ये जरूर देखें की उस क्लीनिक में कौन से डॉक्टर इलाज कर रहे जिनके संदर्भ में आप जानते है वो वही हैं या कोई और अगर आप सजग रहेंगे तो जान माल दोनो से सुरक्षित रहेंगे। लगातार ये खबरें ये सुनने को मिल रहीं थी की निजी क्लीनिक किसी डॉक्टर के नाम पर खोलकर कोई अन्य दूसरे लोग इलाज कर रहे। हमारा प्रयास है की ऐसे लोगों से आप बचे सुरक्षित रहें ।
कोई टिप्पणी नहीं