आईएएस आशीष गंगवार: घटना के दूसरे दिन हुआ तबादला Ashish gangwar news
आईएएस आशीष गंगवार: घटना के दूसरे दिन हुआ तबादला
ताना शाह निवर्तमान एसडीओ से हुसैनाबाद वासियों को मिली राहत Ashish gangwar news
आईएएस आशीष गंगवार |
पलामू हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत 4/3 /2024 की रात जो हुआ शायद हुसैनाबाद वासियों के लिए काफी दर्द दायक था हुसैनाबाद एसडीओ ने नगर वासियों से जो दुर्व्यवहार किया था कहा जा रहा की उस रात की फरियाद ने नया सूरज दिया है । उसका असर 5 / 3/ 2024 को आइएएस आशीष गंगवार के तबादले के रूप में देखने को मिला है । बात चल पड़ी है तो घटना पर एक नजर डालता चलूं,
कहां जाता है कि हुसैनाबाद के मुख्य बाजार में मदरसा खैरुल इस्लाम में एक दस्तारबंदी का आयोजन अनुमंडलीय कार्यलय से परमिशन लेते हुए किया गया था । मदरसा खैरुल इस्लाम में दस्तार बंदी का आयोजन का कार्यक्रम चल रहा था के हुसैनाबाद एसडीओ दलबल के साथ पहुंचकर मदरसा कमेटी के लगाए गए लाउडस्पीकर को खुलवा दिया जिसका कमेटी के साथ-साथ अन्य समाजसेवी और नगर वासियों ने खुल कर विरोध किया था आइएएस एसडीओ आशीष गंगवार ने लोगों से तल्ख लहजे में गोल मटोल जवाब देते हुए लोगों की भावनाओं को आहत किया था ।
रात का मंजर मदरसा के मुख्य गेट पर आक्रोधित लोग |
वहीं दूसरी ओर ललन गुप्ता हुसैनाबाद नगर पंचायत निवासी के दो पुत्र की शादी भी उसी रात हो रही थी। बारात घुमाने के क्रम में एक डी जे का उपयोग किया गया था हुसैनाबाद एसडीओ ने डी जे को बंद करा दिया था परिवार वालों के द्वारा बताया जाता है। बारातियों पर लाठी तानने की बात सामने आई थी। जिस बात को लेकर भी लोगों में एसडीओ के प्रति आक्रोश देखा गया था ।
हुसैनाबाद एसडीओ की कार्यशाली पर जिस तरह से उस रात सवाल खड़ा नगर वासियों के द्वारा किया जा रहा था । वो एक विचारणीय विषय था। तबादले का हुकुम नामा जारी कर दिए जाने से दोनो समुदाय के लोगो में खुशी का माहौल है
।बताता चलूं की हुसैनाबाद एसडीओ आशीष गंगवार 22 /12/ 2023 को हुसैनाबाद अनुमंडलीय प्रभार लिया था और आते ही दूसरे दिन से ही अखबार की सुर्खियों में देखे जाने लगे थे। आए दिन कहीं ना कहीं भ्रमण कर अधिकारी की गलतियों को फटकार लगाते देखे जाते थे ।
लोगों ने इनको एक अच्छे कार्य करने वाला अफसर की संज्ञा देने लगे थे और उनसे ढेर सारी उम्मीदें लगाए थे की एक युवा पदाधिकारी के रूप में है बहुत कुछ सुधार करेंगे ।
मगर 4/3/2024 को जो इन्होंने किया जिस तरह से लोगों की प्रतिष्ठा को शर्मशार किया उससे उनके कार्यशैली की कलई खुल गई ।तबादले पर हुसैनाबाद नगर वासियों वा कई बुद्धजीवियों ने राज्य के हुक्मरान का शुक्रिया अदा किया है ।
परिचय: आशीष गंगवार पिता संजीव गंगवार
पीलीभीत बीसलपुर निवासी गांव नौगवां संतोष में रहने वाले ने 2018 में यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईपीएस बने थे आशीष संतुष्ट नहीं थे। आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान तैयारी करते रहे और यूपीएससी परीक्षा में 188वीं रैंक लेकर आईएएस बनने कासपना साकार किया।
जानकारी के अनुसार आशीष ने कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई शिशु विहार विद्यालय बीसलपुर से की, छह से आठ तक की पढ़ाई शफी सानियर सेकेंडरी स्कूल बीसलपुर से करते हुए वर्ग नौ और दस तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय बीसलपुर से की।
कक्ष 11 और 12वीं की पढ़ाई जीआरएम इंटर कॉलेज बरेली से की। दिल्ली से बीटेक करने बाद वहीं पर अर्वएष्स की तैयारी शुरू कर दी थी। वर्ष 2018 में उनका चयन आईपीएस के हुआ।
आईपीएस ज्वाइन करने के बाद वह हैदराबाद में ट्रेनिंग के लिए चले नए। आईएएस की तैयारी जारी रखी और फिर सफलता प्राप्त की।
कोई टिप्पणी नहीं