AD

Breaking News

अगवा किए गय डॉक्टर रहमान से चौथे दिन पुलिस मिली कर रही पूछताछKidnapped doctor Rehman is being interrogated by the police for the fourth day.

अगवा किए गय डॉक्टर रहमान से चौथे दिन पुलिस मिली कर रही पूछताछ Kidnapped doctor Rehman is being interrogated by the police for the fourth day.


डॉक्टर रहमान को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया तीन को किया गिरफतार पूरी खबर विडियो देखिए सबसे नीचे की दीगई लिंक पर

फिरोज खान ऊर्फ डॉक्टर रहमान

इस वक़्त की बड़ी ख़बर

हुसैनाबाद थाना अंतर्गत ऊपरी कला की आ रही है सोमवार के दिन फ़िरोज़ ख़ान उर्फ़ डॉक्टर रहमान को  अज्ञात अपराधियों ने जो अग़वा किया था उनके मिलने की सूचना आ रही है सूत्रों के हवाले से बताता चलूं की फ़िरोज़ ख़ान उर्फ़ रहमान से पलामू पुलिस ने पूछताछ की है 

 रहमान मेदनीनगर में पलामू पुलिस  एसआईटी टीम के समक्ष हैं। 

बताता चलूं की डॉक्टर रहमान को सोमवार की शाम 6:40 पर  अग़वा किया गया था सीसी टीवी फ़ूटेज के अनुसार एक ब्लू कलर की कार को उसी समय पर गुजरते देखा गया था । शुरू दिन से ही बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या तीन से चार थी उनके अगवा होने के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होते हुए दूसरे दिन कुछ घंटे के लिए जपला -छत्तरपुर सड़क जाम ऊपरी में भी किया था प्रशासन व सामाजिक कारकूनों की पहल पर विरोध प्रदर्शन को रोका गया ।और प्रशासन की ओर से आस्वस्त  किया गया था  की डॉक्टर रहमान को सुरक्षित रूप से बरामद किया जाएगा ।

 आनन फ़ानन में पुलिस  ने अनुसंधान के क्रम में संदेह पर तीन लोगों को हिरासत में भी लिया था दूसरे दिन भी गुप्त एंव परोक्ष पूछताछ करते हुए उनकी खोज बीन में जुट गई थी। सूत्रों की मानें तो उसमें एक लड़की को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए कास्टेडी में लिया था प्रशासन के द्वारा पूछताछ की जा रही थी और आज चौथे दिन सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि डॉक्टर रहमान को सुरक्षित रूप में पलामू पुलिस पूछताछ कर रही है। 

सूत्रों की मानें तो 

हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो बुधवार को उनके क्लिनिक पर भी गए थे  और अपने अनुसंधान के क्रम में 

जानकारी इकट्ठा करते दिखे थे ।

अग़वा होने के तीसरे दिन क्या रही चर्चा

हुसैनाबाद थाना अंतर्गत ये भी लोगों को कहते सुना गया कि उनके भाई को भी अपराधियों ने धर लिया था  करोड़ों की मांग किए जाने की ख़बर भी आई थी । बाद में उनको छोड़ दिए जाने की भी बात सामने आई ।

और तीसरे दिन यानी दिन बुधवार की  ही बात करें तो ये भी ख़बर आई कि डॉक्टर रहमान के परिजन दुद्धी ( छत्तीसगढ़ ) डॉक्टर रहमान को लाने भी गए थे परंतु देर रात उन्हें ख़ाली हाथ ही लौटना पड़ा था । 

चौथे दिन शाम को ख़बर आई की पलामू पुलिस पूछताछ कर रही है। डॉ

रहमान के अग़वा होने के बाद कई तरह की अफवाहें भी बाज़ार गली चोक चौराहों पर उड़ती दिखाई देती रही ।

वाज़ेह करता चलूं कि सूत्रों के अनुसार जो आज ख़बर शाम चार से पांच बजे आई वो एक राहत भरी ये आई कि डॉक्टर रहमान से पलामू पुलिस पूछताछ कर रही है।


 उम्मीद की जा रही कि पलामू पुलिस कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी । डॉक्टर रहमान के अग़वा किए जाने की कहानी का  ख़ुलासा पुलिस क्या करेगी ये तो कल पता चलेगा लेकिन जो ख़बरें  आज शाम को प्रत्यक्ष दर्शियों ने देखा वो भी बता दूं की आज देर  शाम हुसैनाबाद थाना अंतर्गत ऊपरी कला स्थित डॉक्टर रहमान की किलिनिक पर पुलिस पहुंची थी एक पिकअप पर उनकी क्लीनिक से समान पुलिस की मौजूदगी में लोड भी की गया है ।

हुसैनाबाद में डॉ रहमान  का इतिहास

 आज से लगभग दो दशक पहले गया से बिस्कुट ब्रेड के कारीगर अकबर ख़ान ने अपनी बेकरी हुसैनाबाद के क़िला मोहल्ला में स्थापित किया था उसी बैकरी में फिरोज खान उर्फ डॉक्टर रहमान एक सहायक के रूप में बिस्कुट बनाने का काम किया करते थे । उसी बैकरी के उन दिनों  में कार्य कर रहे थे बैकरी कुछ दिन बाद बंद हो गई।  जानकारों के अनुसार कहा जाता है की फिरोज खान उर्फ डॉ रहमान का  हुसैनाबाद आगमन से पूर्व वो गया जिला में  किसी क्लीनिक में काम करते थे जिसका उन्हें अनुभव प्राप्त था । हुसैनाबाद में आकर

बाद में बैकरी में काम करने लगे थे   बैकरी बंद हो जाने के कारण अकबर ख़ान ने जपला छोड़ दिया और रहमान अपनी क़िस्मत की पारी खेलने के संघर्ष में लग गए। 

ऊपरी कला में  जाने पहचाने नामवर नुर्जमा खान वा स्व शफ़ीक़ ख़ान की छत्रछाया में रहकर एक टेबल कुर्सी के सहारे  डॉ रहमान ने अपनी प्रैक्टिस जमा ली  और देखते ही देखते जमीन से आसमान की बलंदी को छूने लगे कहा जाता है कि सभी प्रकार के इलाज के साथ साथ झाड़-फूंक भी किया करते है जिससे उनके अनुयायियों और रोगियों में बहुत लोकप्रिय हो गए । और आज बलंदी की बात करें तो हुसैनाबाद में अपना खुद का मकान बनाकर बेहतर और खुशगवार अंदाज में जीवन व्यतित कर कर रहे है।

डॉक्टर रहमान को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाया तीन अपहरणकर्ता किए गए गिरफ्तार



कोई टिप्पणी नहीं