अवैध बालू उठाव: विडियो वायरल, पत्रकार को धमकीIllegal sand lifting Video goes viral journalist threatened
अवैध बालू उठाव: विडियो वायरल, पत्रकार को धमकीIllegal sand lifting Video goes viral journalist threatened
अवदीध |
झारखंड पलामू के मुहम्मद गंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू के उठाव के मामले में गंभीरता बढ़ती जा रही है। एक वायरल वीडियो में देखा
गया है कि एक पत्रकार को धमकी दीजा रही है क्योंकि वह अवैध बालू के उठाव की घटना को रिपर्ट कर रहा था।यह विस्तृत रिपोर्ट उसी के विवरणों कोविश्लेषण करती है।
घटना का विस्तार:
हुसैनाबाद पलामू मोहम्मद गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू का उठाव की खबर शोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पत्रकार ने ट्विटर अकाउंट पर भी संबंधित अधिकारियों को टैग किया है । वायरल खबर में युवा पत्रकार विकास कश्यप के द्वारा कहा जा रहा की रात के 10 बजे से सुबह 7 बजे के बीच अवैध बालू उठाव किया जा रहा है।
युवा पत्रकार विकाश कश्यप के घर के पास आम रास्ते पर बने पुल पर गढ्ढा होने पर समाजिक कार्यकर्ता के नाते उनके पिता ने अवैध बालू का धुलाई करने वाले को रोकते हुए व्यक्ति से कहा की तुम लोग जो ये कर रहे ये सही नहीं है अवैध बालू धुलाई से पुल पर हुआ गढ्ढा, विकराल रूप लेता जा रहा तुम लोगों की वजह से रात की नींद तो हराम है ही लोगों को आवागमन में भी दुस्वारी होती है इस को ठीक कौन करेगा? कभी गड्ढा भी भर दो। उसपर ट्रेक्टर चालक ने उनके साथ गाली गुप्ता करते हुए अभद्र व्यवहार किया आगे विकास कश्यप ने कहा की लोगों के आक्रोश को देख कर ट्रेक्टर चालक ट्रक्टर लेकर भाग गया । जाते जाते मुझे देख लेने की धमकी देकर गया।
युवा पत्रकार ने जब इस बात की खबर पलामू पुलिस को देना चाहा तो फोन पर संपर्क पलामू कप्तान से नहीं हो पाई ।
विकास ने अपनी विडियो में ये भी आरोप लगाते हुए कहा है की दो ट्रेक्टर को मोहम्मद गंज पुलिस थाना प्रभार में एस आई आशिष और मोहम्मद गंज अंचल के CO ने पकड़ा और एक एक ट्रेक्टर वाले से पांच पांच हजार रुपए वसूली कर उसे छोड़ दिया ।
विडियो में बालू धुलाई करते हुए एक विडियो भी दिखाई गई है उसमे ट्रेक्टर चालक की तस्वीर को हाइलाइट करते हुए कहा गया है की चालक का नाम नहीं पता लेकिन जो चालक है उसने अभद्रता का कार्य किया है ,उसपर कानूनी कारवाई होनी चाहिए,खनन विभाग भी अवैध बालू की धुलाई पर संज्ञान ले ,
विडियो में बालू का अंबार मुख मार्ग मोहम्मद गंज, जपला रोड से थोड़ी दूरी पर भी विडियो में दिखाया गया है।
शोशल मीडिया पर वायरल विडियो में ये भी कहा गया है की , मैने इससे पूर्व भी कई अवैध बालू की खबरों को दिखाया है ।
वायरल विडियो में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव महताब सिद्दीकी ने भी पुष्टि करते हुए कहा है की बालू की अवैध धुलाई पर सरकार वा खनन विभाग को संज्ञान लेते हुए सरकारी टेंडर कराकर बालू का उठाओ कराना चाहिए , अवैध कारोबार वालें 25 सौ से तीन हजार एक ट्रेक्टर का बालू की कीमत वसूल रहे जो गलत है संबंधित पदाधिकारी को संज्ञान लेना चाहिए।
पत्रकार विकास कश्यप से जब इस वायरल खबर के बारे में पूछा गया तोआप बीती बताते हुए कहा की ड्राइवर का नाम पता चला है फोलू रजवार गांव भजनिया ,मोहम्मद गंज निवासी है।
निष्कर्ष
अवैध बालू के उठाव के मामले मेंगंभीरता का स्तर बढ़ रहा है औरसामाजिक सुरक्षा की स्थिति मेंचिंताजनक कमी दिख रही है।पुलिस और सरकार को इस मामलेको गंभीरता से लेना चाहिए औरअपराधियों को कड़ी सजा देनी चाहिएताकि इस प्रकार की गतिविधियों कोरोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं