संत मरियम नाम के अनुकूल बच्चों में दिखा अद्भुत प्रतिभा अपर समाहर्ताChildren with name Saint Mary have amazing talent Additional Collector
संत मरियम नाम के अनुकूल बच्चों में दिखा अद्भुत प्रतिभा अपर समाहर्ताChildren with name Saint Mary have amazing talent: Additional Collector
अपर समाहर्ता कुंदन कुमार वा अविनाश देव |
संत मरियम स्कूल में गुरु चरण पूजा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संत मरियम नाम के अनुकूल बच्चों में दिखा अद्भुत प्रतिभा : अपर समाहर्ता
संत मरियम में क्या रहा ख़ास?
संत मरियम विद्यालय में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर एक नई परंपरा की शुरुआत हुई, जहां देव तुल्य गुरुजनों के पांव पखारकर पूजा-अर्चना की शुरुआत की गई, वहीं बच्चों ने गुरुजनों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
विस्तार:-
मेदिनीनगर/पलामू संत मरियम छात्रावास परिसर के प्रांगण में बुधवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संध्या 07 बजे गुरु चरण पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बतौर मुख्य अतिथि पला
मू अपर समाहर्ता कुन्दन कुमार, एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, एसडीपीओ के रीडर सुहैल खान, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, सेवानिवृत्त सैनिक ब्रिजेश शुक्ला, भाजपा नेता अविनाश वर्मा, लिलिपुट विद्यालय के निदेशक राजीव गोयल, सेवानिवृत्त शिक्षक जटाधारी गुरुजी, डॉ. राजीव, एडवोकेट ओंकारनाथ तिवारी, कवि एम. जे. अजहर, संत मरियम किड्स स्कूल, चैनपुर के डायरेक्टर आनंद कुमार, पिंकी कुमारी समेत सभी अतिथियों को विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात सभी अतिथियों ने विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। देश के संस्कृति व सभ्यता में सुसज्जित छात्रों का नृत्य, सुरीली आवाज में संगीत, शिव का रूप धारण किये शिव तांडव कर रहे बच्चों का विकराल रूप, सचमुच में रोंगटे खड़े कर दिए, वहीं अलग-अलग बच्चों की प्रतिभाओं ने इस कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों समेत सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मौके पर उपस्थित अपर समाहर्ता कुन्दन कुमार ने विद्यालय परिवार को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। साथ ही, उन्होंने कहा कि संत मरियम स्कूल के नाम के अनुकूल ही इस विद्यालय के बच्चों में प्रतिभा भी निहित है। मैं खुद गौरवांवित महसूस कर रहा हूं कि आज मैं आप सबों के बीच मौजूद हूं।
आगे उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करूंगा कि आप जब इस विद्यालय से पढ़कर निकलेंगे तो निःसंदेह ही इस विद्यालय के नाम सहित पूरे देश का नाम विश्व भर में रोशन करेंगे, वहीं विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देने बताया कि जब भी विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो उसका उद्देश्य सिर्फ यह नहीं होता है कि बच्चों को या अतिथियों का मनोरंजन हो सके, बल्कि उसका मुख्य उद्देश्य होता है कि छात्रावास में अध्ययन कर रहे बच्चों का तनाव व अपने परिवार से दूर रहने की मायूसी कम हो सके। साथ ही, बच्चे देश की संस्कृति व सभ्यता से भी रूबरू हो सकें। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार आदर्श, छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, शिक्षक, छात्र-छात्राओं समेत समस्त कर्मचारीगण भी मौजूद थे।
____________________________________
बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा व क्षतिग्रस्त घरों को पक्का मकान देने की विधायक ने की मांग
विधायक कमलेश कुमार सिंह |
किसानों को मुआवजा व गिरे मकानों की जगह अबुआ आवास मिले: विधायक
हुसैनाबाद,पलामू
कोई टिप्पणी नहीं