अजमत ए वालदैन कांफ्रेंस संपन्न Azmat-e-Waldain conference concluded
अजमत ए वालदैन कांफ्रेंस संपन्न Azmat-e-Waldain conference concluded
ओल्माओं ने दी कई नसीहतें रात के तीन बजे तक हुआ प्रोग्राम
हुसैनाबाद /पलामू मरहूम मोहम्मद इमामुदीन खान के बरसी के मौके पर गुजरी रात हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत के पंचायत ऊपरी कला में एक नूरानी मफिल का एहतमाम अजमत ए वाल दैन कांफ्रेंस के रूप में संपन्न हुआ।
मरहूम इमामुद्दीन खान के बच्चों में आजाद खान राजू खान वा उनके अहलो अयाल के इलावा दीगर सैकड़ों इलाकाई लोग कड़कड़ाती ठंड में भी शामियाने में मौजूद थे, मरहूम के एसाल ए स्वाब के लिए एक से बढ़कर एक नात खां ने नात पढ़ी, वहीं लोगों ने भी लुत्फ अंदोज होते हुए अपनी जिंदादिली का सबूत नजराना पेश करते हुए नजर आए।
अजमत ए वालदैन कांफ्रेंस में मोहम्मद आजाद खान ने सभी ओलमाओ के इलावा इलाकाई लोगों के लिए बेहतर इंतजाम मौसम ए सर्द से निपटने के लिए कर रखा था, इसी वजह से प्रोग्राम कामियाब रहा और देर रात 3 बजे तक चलता रहा ।
मखसूस तौर पर मोलाना अशरफी, शायर शमन नूरी, मौलाना खुर्शीद नूरी, मौलाना अफरोज नेजामी,कारी अमार अशरफ, नात खां मुहम्मद जशीम आलम, मौलाना मजहर हुसैन, मौलाना मुर्शीद आलम, कारी मुहम्मद मुमताज आलम ,कलीम नूरी,कई मौलाना वा शायर झारखंड राज्य के इलावा दूसरे राज्यों के मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं