AD

Breaking News

अजमत ए वालदैन कांफ्रेंस संपन्न Azmat-e-Waldain conference concluded

अजमत ए वालदैन कांफ्रेंस संपन्न Azmat-e-Waldain conference concluded


ओल्माओं ने दी कई नसीहतें रात के तीन बजे तक हुआ प्रोग्राम


हुसैनाबाद /पलामू मरहूम मोहम्मद इमामुदीन खान के बरसी के मौके पर गुजरी रात   हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत के पंचायत ऊपरी कला में एक नूरानी मफिल का एहतमाम अजमत ए वाल दैन कांफ्रेंस के रूप में संपन्न हुआ। 

मरहूम इमामुद्दीन खान के बच्चों में आजाद खान राजू खान वा उनके अहलो अयाल के इलावा दीगर सैकड़ों इलाकाई लोग कड़कड़ाती ठंड में भी शामियाने में मौजूद थे,  मरहूम के एसाल ए स्वाब के लिए  एक से बढ़कर एक नात खां ने नात पढ़ी, वहीं लोगों ने भी लुत्फ अंदोज होते हुए अपनी जिंदादिली का सबूत नजराना पेश करते हुए नजर आए।

 अजमत ए वालदैन कांफ्रेंस में  मोहम्मद आजाद खान ने सभी ओलमाओ के इलावा इलाकाई लोगों के लिए बेहतर इंतजाम मौसम ए सर्द से निपटने के लिए कर रखा था, इसी वजह से  प्रोग्राम कामियाब रहा और देर रात 3 बजे तक चलता रहा ।  

कांफ्रेंस में अल्लामा मौलाना नईमू जमा कादरी ने आखरी में सलाम पढ़ते हुए प्रोग्राम मुकम्मल किया। प्रोग्राम में बिहार के  भभुआ से से आए मौलाना मुबारक हुसैन चतुर्वेदी  ने आज की मंजर कषि करते हुए कहा की हमलोगो को अपने किरदार को सुधारना चाहिए मोमिन किसी को तकलीफ देने का नाम नहीं, कोई पड़ोसी भूखा  ना सोए , इसका ख्याल करना मोमिन का काम है भाई बहनों का हक मारना हमारी फितरत नहीं होनी चाहिए , हक देना सीखें , चाहे किसी का हो, मां बाप की खिदमत आज के बच्चों में करने की सलाहियत देखने को नहीं मिलती, नौजवानो को मां बाप की खिदमत करना चाहिए, बीवी के हुकूक के साथ वाल दैन की हुकूक को भी याद रखें, बच्चों को अच्छी दीनी ओर दुन्यावी दोनो तालीम दें , गुस्सा को कंट्रोल करें , अपने अखलाक को बेहतर बनाए , बुरे कामों से परहेज़ करें नशा , चुगलखोरी , जलन, हसद से दूर रहें , नमाज के पाबंद बने, इस मौके पर नेजामत अमार अशरफी ने करते हुए लोगों को कई नसीहतें दीं । 

मखसूस तौर पर मोलाना अशरफी, शायर शमन नूरी, मौलाना खुर्शीद नूरी, मौलाना अफरोज नेजामी,कारी अमार अशरफ, नात खां मुहम्मद जशीम आलम, मौलाना मजहर हुसैन, मौलाना मुर्शीद आलम, कारी मुहम्मद मुमताज आलम ,कलीम नूरी,कई मौलाना वा शायर झारखंड राज्य के इलावा दूसरे राज्यों के मौजूद थे ।


कोई टिप्पणी नहीं