AD

Breaking News

हुसैनाबाद की नियम के विरुद्ध जिला परिषद की दुकानें हुई आवंटित,80 प्रतिशत अधिकृत व्यक्तियों से लेकर दूसरे लोग चला रहे दुकान Zilla Parishad shops allotted against Hussainabad rules

हुसैनाबाद की नियम के विरुद्ध जिला परिषद की दुकानें हुई आवंटित,80 प्रतिशत अधिकृत व्यक्तियों से लेकर दूसरे लोग चला रहे दुकान Zilla Parishad shops allotted against Hussainabad rules


हुसैनाबाद की जिला परिषद की दुकानें
लोजपा जिला अध्यक्ष विकर्मा सिंह ने की जांच की मांग 

पलामू जिला परिषद द्वारा हुसैनाबाद में जिला परिषदीय जिन दुकानों का आवंटन इक्छुक व्यक्तियों को किया गया है,वे नियम के विरुद्ध चलाई जा रही हैं। जिला परिषद द्वारा आवंटित लगभग 80 प्रतिशत दुकानों को अधिकृत व्यक्तियों ने दूसरे लोगों को किराये पर दे दिया है। गौरतलब तो यह है कि सरकार का उद्देश्य यह है कि बेरोजगारी की दंश झेल रहे लोगों को दुकान देकर उन्हें व्यवसाय करने को प्रोत्साहित किया जाए जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।


किन्तु सरकार के उक्त उद्देश्य को दरकिनार कर वैसे लोग दुकान का आवंटन करा लिए हैं जो स्वयं दुकान का मालिक बन बैठे हैं और जिला परिषद की दुकान को किराये पर लगा दिया है। यानि दुकानदारी का व्यवसाय नहीं कर ' वन टू का फोर' का धन्धा अपना लिया हैऔर इसे मोटी कमाई का जरिया बना लिया है। जिला परिषद के दुकानदार नियम को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। जिला परिषद द्वारा दुकान आवंटन की निर्धारित शर्त संख्या-10 में यह उल्लेख किया गया है कि आवेदन पत्र समर्पित करते समय यह स्व-अभिप्रमाणित शपथ पत्र देना होगा कि पूर्व में आवेदक को अथवा उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य को जिला परिषद पलामू के द्वारा दुकान आवंटित नही किया गया है। एक परिवार के एक ही सदस्य को दुकान आवंटित किया जायेगा। पूर्व से दुकान आवंटित दुकानदारों अथवा उनके परिवार को दुकान आवंटित नही किया जायेगा। लेकिन जिला परिषद द्वारा उक्त शर्त का घोर उल्लंघन कर एक ही परिवार के सदस्य की बात तो दूर, एक ही व्यक्ति को दो दुकान आवंटित किया गया है और दोनों दुकानों को किराया पर लगा दिया गया है।इसका प्रत्यक्ष उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब जिला परिषद ने समाचार पत्र में बकायेदारों से संबंधित एक आम सूचना प्रकाशित कराया।


इसमें हुसैनाबाद(जपला) के 68 बकायेदारों की सूची प्रकशित की गई थी जिसके क्रम संख्या-36 में दुकान नंबर-डी/4 एवं डी/16 के लिए विनय मेहता का नाम अंकित है। इसी प्रकार दुकान नंबर ए/8 जिस बिनोद कुमार सिंह के नाम आवंटित है, वह शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं,जबकि सुप्रिया जैन एके सिंह कॉलेज,जपला में प्रोफेसर हैं।  वहीं A- 7 और D- 13 एक ही परिवार को पति पत्नी के नाम से आवंटित की गई है ।इसकी जमीनी हकीकत की जांच की गई तो मालूम हुआ कि उक्त दोनों दुकान में कोई अन्य व्यक्ति व्यवसाय कर रहा है। ऐसे लोगों की एक लंबी फेहरिस्त है जो स्वयं व्यवसाय नहीं कर दुकान को किराये पर लगा दिया है। 

 यही कारण है कि उक्त दुकानों पर जिला परिषद का लाखों रुपये किराया बकाया है। लोजपा जिला अध्यक्ष विक्रमा सिंह ने मांग की है कि  जिला परिषद द्वारा आवंटित दुकानों की जांच कर उनलोगों को ही दुकान आवंटित कर दिया जाए जो वास्तविक रूप से फिलहाल अपना व्यवसाय उक्त दुकान में कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा है कि नियमानुकूल एवं व्यवहारिक दृष्टिकोण से वैसे ही दुकानदार उक्त  दुकानों के हकदार हैं।

_______________________

बीस सूत्री कमिटी की बैठक संपन्न, जिशान हसन ने राशन कार्ड में नाम चढ़वाने के लिए दिया जोर 


हुसैनाबाद प्रतिनिधि प्रखंड 20 सूत्री कमिटी की बैठक में अबूआ आवास योजना पर विशेष चर्चा हुई। योजना को गरीबों और बेघरों के लिए लाभप्रद बनाने का माध्यम माना गया। 20 सूत्री अध्यक्ष ने योजना में अनियमितता की बात की और इसे नकारा। उन्होंने तत्काल दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, विशेषकर गरीब महिलाओं को लोन के नाम पर ठगने के मामले में। साथ ही, उन्होंने राशन वितरण की उचित मात्रा में समय पर पहुंचाने की भी मांग की। इस बैठक में कई प्रस्तावों का समीक्षा किया गया और बीडीओ ने समाधान की दिशा में निर्देश दिया। इस अवसर पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष जिशान हसन ने कहा वैसे वयक्ति जिसका  परिवार के सदस्य का राशन कार्ड में नाम छूट गया है और उसको तत्काल जोड़ने का कार्य किया जाना चाहिए। ताकि सरकार की योजना का लाभ सही समय पर गरीबों को मिले । 

इस बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मियों की उपस्थिति भी दर्ज की गई। यह बैठक उपयुक्त समाधान की दिशा में आगे बढ़ाने का माध्यम साबित हो सकता है।।





कोई टिप्पणी नहीं